रजौन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर प्रतिस्थापित विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की रही धूम , शिक्षक प्रतिष्ठानों सहित विभिन्न पूजा समितियां द्वारा आयोजित विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना में विद्यार्थियों का उत्साह चरम पर रहा ।।
बसंत पंचमी की शुभ वेला में पूर्व संध्या से रिमझिम बारिशों के बीच आचार्य और विद्वान पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ मंत्रोउच्चारण करते हुए मां सरस्वती की आराधना की। देर अपराह्न बाद पूजा कार्यक्रम के संपन्न होने के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी रहा। रजौन प्रखंड क्षेत्र के रजौन बाजार ,ब्लॉक कैंपस, शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल, शिवमणि वेलफेयर रेशिडेंशियल स्कूल, अथर्व पब्लिक स्कूल सिंहनान, सहित सफियाचक, बरौनी भूसिया ,कठचातर,कठौन, खैरा,राजावर, संझा श्यामपुर, मंझगाय डरपा, सिंहनान, धौनी,पिपराडीह , पुंसिया बाजार सहित अन्य स्थानों पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना पूरी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है।
मैया के इस पूजन समारोह की पौराणिक एक मान्यता है की वसंत पंचमी के इस पावन पूजन उत्सव पर मैया की प्रतिस्थापित प्रतिमा के पास जो भी विद्यार्थी कॉपी कलम किताब आदि रखता है मैया उन पर विशेष कृपा बनाती हैं इसी मान्यता को शिरोधार्य करते हुए विद्या अध्ययन से जुड़े सभी विद्यार्थी मैया की प्रतिमा के आगे अपने-अपने विद्या अध्ययन से जुड़े सामग्रियों को रख मैया से मन्नत मांगते हैं ।बसंत पंचमी के इस अवसर पर बरौनी में रात्रि जागरण का प्रोग्राम रखा गया है ,
तो वहीं संझा श्यामपुर में दंगल व जागरण का कार्यक्रम सहित भंडारे का व्यवस्था किया गया है। विभिन्न स्कूलों में बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति का कार्यक्रम रखा गया है। इस प्रकार विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना में आज पूरा प्रखंड क्षेत्र भक्तिमय होकर मैया की जयकारे , आरती और धूप दीप के साथ उनकी आराधना में लीन दिखा। बताते चले कि अधिकतर प्रतिस्थापित मैया की प्रतिमा का विसर्जन कल बृहस्पतिवार होने के कारण शुक्रवार के दिन किया जाएगा।