मां सरस्वती की विदाई में खूब उड़े अबीर गुलाल, नम आंखों से मैया का किया विसर्जन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बृहस्पतिवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों में प्रतिस्थापित मां सरस्वती की आराधना के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक छटा विखेरते हुए अभिभावकों का मन मोह लिया ।

इस कार्यक्रम में एकांकी, नाट्य कला, नृत्य, भाषण सहित कई प्रस्तुति का समागम था। जिसमें बच्चों ने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने अंदर की छुपी कला को प्रलक्षित करते हुए दर्शक दीर्घा में मौजूद अभिभावकों सहित गुरुजनों और सम्मानित अतिथियों को मंत्र मुक्त कर दिया।

जहां एक तरफ सरस्वती पूजा व वार्षिकोत्सव के अवसर पर रजौन स्थित शिव सुभद्रा पब्लिक स्कूल व किडजेनिया प्ले स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,वहीं शिवमणि वेलफेयर सोसाइटी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अभिनय की कला का लोहा मनवाया ।

रजौन प्रखंड क्षेत्र के सफियाचक के तीनो टोला में सरस्वती मां की प्रतिमा की पूजा अर्चना में बड़े ,बच्चे ,बुजुर्ग, तल्लीन दिखे और देर रात्रि बच्चों का उत्साह देखते ही बना जब ग्रामीण परिवेश में रहते हुए बच्चों ने मैया की विदाई से पहले अपने ग्रामीण परिवेश और अभिभावकों के बीच मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबों का दिल जीत लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने मनमोहक आकर्षक और अपनी कलात्मक प्रस्तुति से यह भ्रम दूर किया कि अगर हम ग्रामीण बच्चों की हौसला अफजाई की जाए और अगर हमारी तरफ भी सरकार की ध्यान केंद्रित हो तो अपनी प्रतिभा, हौसला और जुनून से एक नई तस्वीर और तकदीर की इमारत तैयार करने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वही मां सरस्वती की विदाई करने से पहले खिचड़ी महाभोग का भंडारा किया गया ,जिसमें पूरा समाज सम्मिलित होकर इस महाप्रसाद को ग्रहण करने पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now