रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
दिनांक 16 फरवरी को एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विनोद कुमार पंझा अधिवक्ता सह समाज सेवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बांका के आम लोगों के लिए एक पत्र जारी किया है उसमें उन्होंने कहा है कि भागलपुर से अलग होने के बाद बांका जिला हमेशा अपेक्षित रहा है जो भी दल के नेता आए उन्होंने अपना हित साधने के लिए यहां की जनता को ठगने का काम किया है सवाल तो कई खड़े होते हैं जिले के विकास के लिए किसने क्या योगदान किया इस पर सभी को विचार करने की जरूरत है ना किसी गरीब की सुनी और ना उनके रोजगार की बात हुई धार्मिक संपदा को सजोए-
इस जिले में कभी पर्यटन के क्षेत्र में विकास कराने की किसी ने सुध नहीं ली। आप सभी सुधि जनता से आग्रह है कि इस पर विचार करने की जरूरत है क्या हम बांका वासी राजनीतिक लोगों के हाथों ठगे जाने के लिए बने हैं कभी जाति के नाम पर तो कभी किसी थोड़े से लालच के लिए वह अपना उल्लू सीधा करते रहे आखिर क्या मिला यहां की जनता को हम अपना मत आंख बंद कर क्यों देते रहेंगे इस पर विचार करने की जरूरत है मेरे मन में यह सवाल है जिसका उत्तर आपको देना है आपका स्नेह और आशीर्वाद के आकांक्षी विनोद कुमार पंझा