रजौन आदर्श पैक्स के लिए पूरे बिहार में चयनित 46 पैक्सों में से बांका जिला में पहला स्थान पाने के लिए रजौन पैक्स के अध्यक्ष विकास कुमार साह को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए मंत्री सहकारिता विभाग श्रवण कुमार व विभाग के वरीय पदाधिकारी की उपस्थिति में पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में ₹500000 का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में बांका जिला के रजौन पैक्स और अमरपुर के फतेहपुर पैक्स को चुना गया ।इस पुरस्कार के लिए पैक्सों का चयन उनके विभिन्न क्रियाकलापों के पारदर्शिता व मूल्यांकन के आधार पर प्राप्त अंकों से किया गया है । इसके तहत खरीफ में धान अधिप्राप्ति से लेकर रवि के मौसम में विभिन्न फसलों के लक्ष्य अधिप्राप्ति के साथ-साथ उसके भंडारण क्षमता ,कृषि यंत्र बैंक का संचालन, डिजिटाइजेशन आदि शामिल है ।
बांका जिला सहित रजौन प्रखंड क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, जब उन्हें पता चला कि बांका जिला के लिए टॉप आदर्श पैक्स के लिए रजौन को सेलेक्ट किया गया है और इसके लिए युवा विभाश कुमार साह को पटना के लिए आमंत्रित किया गया है।आज रजौन की जनता हर्षित, गौरवान्वित और फूले, नहीं समा रही ह, जब पैक्स अध्यक्ष चुनाव में उन्हें मैंडेट देकर अध्यक्ष के रूप में उनके हाथ को मजबूत किया था । आज युवा पैक्स अध्यक्ष विभाश कुमार साह ने जनता की अपार समर्थन को स्वीकारते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन कर न सिर्फ रजौन प्रखंड क्षेत्र का नाम पूरे सुबे में रोशन किया बल्कि बांका जिला को भी अपनी इस कामयाबी और उपलब्धि से पूरे बिहार राज्य में एक पहचान दी।