अमरपुर के तारडीह गांव में मुखिया प्रशांत कुमार के द्वारा किया गया भव्य श्रृंगार पूजा

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तारडीह ग्राम में विगत कई वर्षों से चली आ रही सीताराम महोत्सव की परंपरा को और महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह महोत्सव को आज भी वहां के युवा मुखिया इंजीनियर प्रशांत कुमार मंडल जी ने समस्त ग्राम वासियों के सहयोग व आशीर्वाद से जीवंत रखा है

इसी क्रम में 3 मार्च 20 24 को श्री श्री 108 सीताराम महोत्सव और शिव विवाह महोत्सव का आयोजन भव्य कलश शोभायात्रा और महाप्रसाधी भोज वितरण के साथ शुरू की गई 7 दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव बाबा भोलेनाथ के महाशिवरात्रि के दिन माधो मंडल ठाकुरबाड़ी में विवाह ,बरात, भव्य श्रृंगार पूजा और महामृत्युंजय जाप के साथ समापन की ओर अग्रसर होगा ।

बताते चले कि इस कार्यक्रम के दौरान सीताराम महोत्सव के भव्य विशाल बने पंडाल में प्रवचन और एकांकी के साथ झांकियां के द्वारा उपस्थित भक्त जनों को भक्ति का रसपान कराया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बौंसी गुरु धाम से पधारे प्रकांड विद्वान पंडित अंशु मिश्रा सहित 11 पंडितों की मंडली द्वारा सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप के साथ, भगवान भोलेनाथ की श्रृंगार पूजा सहित अन्य कार्यक्रमों का संपादन किया जाएगाइस मौके पर ताड़डीह पंचायत के मुखिया इंजीनियर प्रशांत कुमार मंडल ने कहा की समस्त ग्रामीण के भागीदारी सेमैं यह कार्य संपन्न कर पाता हूं अपने पंचायत के तमाम जनता से मिले सहयोग और आशीर्वाद का ही यह प्रसाद है जो मैं इतने बड़े कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करा पाता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now