मालती गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालती के भवन की जर्जर स्थिति

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत रजौन प्रखंड क्षेत्र के औडहारा पंचायत के मालती गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय मालती के विद्या के मंदिर के विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति देखकर पंचायत के युवा मुखिया प्रवीण कुमार सिंह बिफर परे। बताते चलें कि पंचायत के मुखिया अपने पंचायत के किसानो की समस्या ,शिक्षा और स्वास्थ्य सहित अन्य समस्याओं को लेकर काफी सजग, चौकस और चौकन्ने रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने मालती के प्रोन्नत मध्य विद्यालय का मोआयना करने के दरमियान विद्यालय की समस्या से अवगत हुए ।

इस बीच उन्होंने कक्षा एक से आठ तक चलने वाले विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखकर उनकी समस्या से अवगत हुए विद्यालय भवन के नवनिर्मित तीन कक्षाओं में एक से आठ तक के बच्चों को एक साथ पढ़ते देख उन्होंने स्कूल प्रधान सहित विद्यालय के प्रवतन समिति के अध्यक्ष से स्वयं साक्षात्कार किया। आइये रूबरू होते हैं ,स्कूल की व्यवस्था, संचालन ,बच्चों की उपस्थिति और कक्षा से संबंधित विभिन्न समस्याओं की जानकारी के साथ और यथावत दृश्य से अवगत करवाते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और जिले के आला अधिकारियों को

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now