रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति का बैठक दिनांक 11/3/2024 रोज सोमवार को वीडियो राजकुमार पंडित एवं एलडीएम केबी शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई,जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चाएं की गई ।
भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से संबंधित आठ मुद्दों पर इस बैठक में बैंक प्रबंधकों से वीडियो राजकुमार पंडित ने जानकारियां एकत्र की, जिसमें केसीसी ,पीएम किसान ,जन धन योजना, कृषि एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़े लाभार्थियों को बैंक द्वारा कृषि संबंधित ऋण आदि पर विशेष समीक्षा की गई। वीडियो राजकुमार पंडित ने इन योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित कर ग्राहकों को लाभ पहुंचाने की बातों पर जोर दिया ।इस बैठक में एसबीआई पुंसिया के शाखा प्रबंधक एहतेशाम आलम ,इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश रंजन, आलोक रंजन ,कटियाम के शाखा प्रबंधक डॉक्टर कुमार शांतनु,सहित मौजूद थे।
Read more: प्रखंड स्तरीय बैठक मे बैंक प्रबंधकों के साथ आठ मुद्दों पर हुई चर्चाएं