कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर का बांका सांसद गिरधारी यादव ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

लंबे अरसे से रेलवे संघर्ष समिति रजौन के अथक प्रयास, मेहनत ,आंदोलन और क्षेत्र वासियों की सक्रियता ने रंग लाया।

आज दिनांक 12 /3/ 2024 रोज मंगलवार को बांका सांसद गिरधारी यादव और मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद ने विधिवत धौनी रेलवे स्टेशन पर कंप्यूटरीकृत टिकट काउंटर का उद्घाटन कर यात्रियों को आज से यह सुविधा भेंट की ।इस मौके पर मालदा डिवीजन के और भी कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

धोनी रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष सिकंदर प्रसाद यादव, सचिव प्रमोद सिंह वेल्डन, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह, धोनी रेलवे स्टेशन प्रबंधक संतोष कुमार भगत ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि संजय कुमार पंडित ,सत्यनारायण सिंह ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र आजाद, प्रमोद कुमार सुमन ,प्रदीप कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रसाद यादव ,सहित संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य और क्षेत्र की जनता उपस्थित थे ।

मालदा डिवीजन के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने उपस्थित क्षेत्रीय जनता से अपील की कि आप सबों के इंतजार की घड़ी बहुत जल्द खत्म होगी और थौनी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव आने वाले समय में सुनिश्चित कर दी जाएगी, साथ ही धौनी स्टेशन से ज्यादा से ज्यादा टिकट बिकने को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की बात पर भी जोर डाला। इस मौके पर रेलवे संघर्ष समिति ने धोनी रेलवे स्टेशन को मिले इस उपलब्धि पर उपस्थित जनसमूह को मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now