रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
दिनांक 12 मार्च 2024 को प्रखंड बाराहाट के पंचायत खड़हारा में मुखिया मनीष कुमार की अध्यक्षता में पोषण पखवारा दिनांक 9 से 23 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाले गतिविधियों को समयनुसार करने के लिए कहा गया, एवं प्रारंभिक वात्सल्य देखभाल एवं शिक्षा (ई . सी. सी. ई.) विषय पर समुदाय में बच्चों के अभिभावक व अन्य व्यक्तियों के साथ चौपाल का आयोजन किया
और सभी गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया जो की निम्न हैं:• पोषण भी पढ़ाई भी(9 से 14 मार्च )– पोषण के साथ साथ प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के तहत 3 से 6 वर्ष के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं स्कूल जाने से पहले की तैयारी हेतु जागरूक करना ।(15 से 19 मार्च)समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पारंपरिक स्थानीय आहार विविधता को अपनाने हेतु जागरूक करना।(20 से 23 मार्च )गर्भवती/धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर करने, शिशु एवं बच्चों के आहार संबंधित व्यवहार का अभ्यास करने हेतु जागरूक करना। उपरोक्त गतिविधि में मुख्य रूप से जीविका, आशा, एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भूमिका होगी। इस बैठक में खड़हरा पंचायत के मुखिया — मनीष कुमार, पिरामल फाउंडेशन के एस. डी. सी.– मुकुन्द कुमार सिंह, जीविका की सीएम और सदस्य दीदी, आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, विद्यालय की शिक्षिका,ग्रामीण और पंचायत के अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।