रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बताते चलें कि रजौन टिंकू सिंह लाइन होटल में दिनांक 13 /3/ 2024 रोज बुधवार को श्री जंग रोधक सीमेंट की बांगर मेंगना सीमेंट का जिला मार्केट में बढ़ते डिमांड और उपलब्धि को देखते हुए कंपनी के अधिकारियों सहित सीएनएफ /एसपी रजौन के युवा व्यवसायी वासुकी सिंह, डिस्ट्रीब्यूटर मुंगेर , लखीसराय ,बांका के डीलर सहित क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे रिटेलर के लिए कंपनी ने एक भव्य होली मिलन समारोह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया,
जिसमें बिहार टेक्निकल हेड कुलदीप कुमार ने बड़ी ही संजीदगी से स्लाइड पीपीटी के माध्यम से उपस्थित गणमान्य को कंपनी की स्थापना से लेकर अंतिम दस वर्ष में इसके काफी अधिक लोकप्रियता और ग्रो के विषय में विस्तार पूर्वक बताया, साथ ही उन्होंने कहा की विश्व का चीन सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक देश है,जो 2500 मिलीयन टन के साथ सबसे आगे है ,वहीं भारत दूसरे स्थान पर है और भारत में प्रति व्यक्ति कैपिटा 240 किलोग्राम सीमेंट खपत करने की है ।
वहीं उन्होंने बांगर मेंगना सीमेंट सहित प्लेन सीमेंट के बारे में बताया कि यह भारत का टॉप थ्री लार्जेस्ट कंपनी है जिसकी वर्तमान सीमेंट उत्पादन क्षमता 57.4 मिलियन टन है जो 2025 ई तक 15.9 मिलियन टन के साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करेगा ।वही इसकी उत्पादन करने की क्षमता 2030 तक 100 मिलियन टन की है और यह उपलब्धि आप सबों की मेहनत और रंग से यह कंपनी अचीव करेगी, यह मेरा विश्वास है ,ऐसा उन्होंने होली मिलन समारोह के दौरान अपने साथ काम करने वाली टीम से कहा साथ ही उन्होंने इस सीमेंट में जेंटा पोटेंशियल, अल्युमिनियम हाइड्रोक्साइड के साथ कैश जेल के कांबिनेशन पर चर्चा की , जिसकी वजह से यह सीमेंट जंग रोधक बनता है और सीमेंट पानी को अंदर तक रिसाव करने से रोकता है ।
सीमेंट की उपलब्धि और विशेषता बताने के साथ-साथ उन्होंने इस कंपनी की स्थापना दिवस 1979 बताया लेकिन लास्ट 10 साल में इसके तेजी से आगे बढ़ने और मार्केट में इसकी स्टेबिलिटी और बढ़ते डिमांड के बारे में बताया ।इस मौके पर सुबह के सीएनएएन सह एसपी बासुकी सिंह ने सर्वप्रथम बिहार टेक्निकल हेड कुलदीप कुमार को अंग वस्त्र और बुके देकर स्वागत किया तदोपरांत डीलर राजन कुमार मुंगेर सेल्स ऑफिसर गंगेश कुमार, लखीसराय के सेल्स ऑफिसर दिनेश कुमार, रीजनल हेड अंशुल तिवारी को बारी-बारी से मंच पर अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया ।
इसके बाद सबो ने मिलकर एक साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस सारे प्रोग्राम को शब्द और परिचय के बीच बांका तकनीकी अधिकारी अभिषेक कुमार ने मंच संचालक के रूप में अपने दायित्व का निर्वहन किया।इस होली मिलनसमारोह में सभी आगंतुकों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था रखी गई थी। अंत में बांगर मेगना और प्लेन सीमेंट की उत्पादन क्षमता सहित इस पूरे भारत में नंबर वन की उपलब्धि दिलाने का संकल्प लेते हुए आए हुए सारे अधिकारियों सहित सीएनएफ बासुकी सिंह , डीलर और रिटेलर इस कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले गए।