रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत संझा – श्यामपुर की महिला सरपंच भवानी मिश्रा के समाजसेवी पति सह बांका मानवाधिकार सहायता संघ जिला महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा जी ने बांका के तमाम नागरिकों से होली और मुस्लिम समुदाय का पाक महीना रमजान के उपरांत ईद पर्व की खुशियों को पूरे हर्ष उल्लास और सोहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की है ।
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए होली के रंग को फीका ना पडने दे । स्थानीय पुलिस प्रशासन भी शांति और सद्भावना के संदेश को लेकर एसएसबी जवानों के साथ जगह-जगह फ्लैग मार्च कर शांति का संदेश दे रहे हैं ,साथ ही प्रशासन का स्पष्ट गाइडलाइन है ,किसी भी प्रकार की अराजकता, अफवाह और हुडदंग करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हैं, और इन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।
आप रंग के इस त्यौहार को बिना किसी धर्म और समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाये मनाये । हिंदुओं का पर्व होली,लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव और मुस्लिम भाइयों का आने वाला पर्व ईद सभी एक साथ इस बार दस्तक दे रहा है और ऐसे में हमारा कर्तव्य ,दायित्व और देश प्रेम की भावना कई गुना बढ़कर इस बात की ओर खुद को प्रेरित करता है कि हम सभी एकजुट होकर , प्रेम पूर्वक बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं ,इन सभी पर्व का पूरा आनंद उठाएं और खुशियां मनाएं और देश को एक नई दिशा और दशा निरूपित करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें।
उन्होंने अपने संदेश में स्पष्ट रूप से कहा की बेवजह और बिना किसी उद्देश्य के यत्र तत्र ना जाएं साथ ही अपने बच्चों पर विशेष ध्यान रखें। बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है ,ऐसे में आप होली के इस महापर्व पर शराब या अन्य किसी प्रकार के नशे से खुद को अलग रखें और समाज में एक नए संदेश का अलख जगाये।