सीता स्वयंवर का अद्भुत मनोहर सजीव चरित् चित्रण से भक्तजन हुए भाव विभोर

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनगांव में श्री मन्नानारायण धाम सीताराम विवाह महोत्सव को लेकर इस समय काफी धूम है ,क्योंकि ९ दिवसीय चलने वाले इस महोत्सव का आज सातवां दिवस है,

जिसमें श्री बालकृष्ण संस्था के स्वामी श्याम सुंदर शर्मा जी के अद्भुत ,अतुल्यनीय, मनमोहक, आकर्षक निर्देशन में वृंदावन से आए उनकी मंडली ने पूरी साजो-सज्जा के साथ सजे मंच पर जो आज प्रस्तुति दी, उसमें सीता स्वयंवर सहित श्री राम के धनुष तोड़ने से लेकर सीतावरण का चरित् चित्रण की सजीवता श्रीमन्नानारायण धाम में उपस्थित हजारो श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन गयी। अपनी कला के प्रदर्शन से भक्तजनों के मानस पटल पर एक यादगार लम्हा बनकर रह गया ।

ऐसी अद्भुत छटा, ऐसा आकर्षण और ऐसी सजीवता जिसमें मंच पर उपस्थित कलाकारों ने सीता स्वयंवर के पूरे दृश्य को यथार्थ में बदल दिया। विभिन्न राजाओं ,योद्धाओं के धनुष ना हिला पाने के बाद श्री रामचंद्र जी के धनुष छूते हि उसके टूटने का विहंगम दृश्य ऐसा था मानो दर्शकदीर्घा में बैठे धर्म अनुरागी भक्तजन इस समय को हमेशा के लिए रोक देना चाहते हो, समर्पित कर देना चाहते हैं।

इस मंचन के बाद देर रात्रि श्री सीताराम बारात का भव्य आयोजन किया गया जिसमें झांकी सहित ढोल -नगाड़े , घोड़े की थाप ने इसकी भव्यता पर और भी चार चांद लगा दिया। बताते चलें कि श्री सीताराम विवाह महोत्सव का यह 40 वां वर्ष है ,इसकी शुरुआत 1984 ई से शुरू हुई थी और तब से यह अनवरत जारी है ।

यह उत्सव ठीक होली से एक दिन पूर्व समाप्ति की ओर अग्रसर होता है ,जिसकी विभूति, ख्याति बांका जिला सहित दूर-दूर तक फैली हुई है। इस सीताराम महोत्सव के मुख्य आयोजक सह श्री सीताराम सेवा ट्रस्ट के प्रधान संरक्षक महेशानंद जी महाराज और उनके सुपुत्र पीयूष कुमार ने इस महोत्सव को लगातार सफल बनाने में प्रभु का आशीर्वाद और ग्रामीणों सहित क्षेत्रवासियों के प्यार को बतलाया साथ ही मेला आयोजन समिति में गठित टीम के अध्यक्ष अजीत कुमार राव ,उपाध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी ,सचिव रितेश कुमार सिंह, भानु भारती, अरुण कुमार सिंह ,प्रदीप कुमार सिंह साहित्य अन्य सदस्यों को कोटि-कोटि साधुवाद और धन्यवाद ज्ञापित किया जिसने इस मेला के सफल आयोजन में अपना महती योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now