रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के बौंसी महाराणा हॉट के मंदारहिल जाने के लिए बने प्रवेश द्वार के पास एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो बच्चे और उनके अभिभावक गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर स्थानीय लोगों ने पहुंच कर ट्रक की जद आए स्कूटी सवार सहित दोनों बच्चे को ट्रक से अलग किया और 112 की पुलिस सेवा को सूचना दी तुरंत ही बाराहाट थाने से 112 की गाड़ी पहुंचकर उक्त घायल दोनों बच्चों सहित उनके अभिभावक को खुद की गाड़ी से लेकर बाराहाट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें भागलपुर के लिए रेफर कर दिया गय।
बताते चलें कि बच्चों के अभिभावक कुलदीप नारायण जो बाराहाट बाजार निवासी हैं , एस बी पी स्कूल मंदारहिल से अपने दो बच्चों कुमार कौशिक और बेटी शांति प्रिया का रिजल्ट लेकर वापस अपने घर लौट रहे थे जैसे ही उनकी स्कूटी हंसडीहा भागलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर आई बौंसी की तरफ से भागलपुर की तरफ जा रहे ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया गनीमत रही कि इस तक दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई, उक्त दुर्घटना में पुलिस ने ट्रक को जिसका नंबर जे एच १२ के ६४७१ को जप्त कर लिया और अपनी अभिरक्षा में बाराहाट थाने लेकर चली आई ।
इस दुर्घटना में कुलदीप नारायण की 10 वर्षीय पुत्री शांति प्रिया के बाएं हाथ की कलाई बुरी तरह जख्मी हो गया, जिससे बच्ची दर्द से कराह रही थी, वही उसका भाई कुमार कौशिक की कमर ,कंधे, पैर में चोट के जख्म थे , और तो और स्वयं कुलदीप नारायण भी आंशिक रूप से जख्मी थे। इस दुर्घटना में पुलिस प्रशासन का मानवीय चेहरा सामने आया जब उन्होंने बिना अस्पताल के एंबुलेंस का इंतजार किये अपनी गस्ती गाड़ी से ज़ख्मियों को अस्पताल तक पहुंचाया।