बिहार दिवस पर रजौन के औडहारा पंचायत को कुल 14 चेक डेम की मिली सौगात

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बिहार दिवस पर बांका जिला के रजौन प्रखंड के औडहारा पंचायत वासियों को मनरेगा के तहत मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने 14 चेक डैम में से 8 चेक डैम को जनता के नाम समर्पित किया, इसके 6 माह पूर्व 6 चेक डैम को फाइनल टच देकर जनता को इसकी सौगात दे चुके थे

इससे किसानों की सिंचाई व्यवस्था को काफी लाभ मिलेगा और साथ ही साथ पशुपालकों को भी इससे लाभ मिलेगा ।पंचायत के युवा मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसानों से किए वादे को पूरा करने के लिए मैं कृत संकल्पित था और आज इस चेक डैम के बन जाने से पंचायत सहित आसपास के इलाकों के एक हजार एकड़ भूमि से भी अधिक खेतों की सिंचाई संभव हो पाएगी,खासकर पुंसिया बबुरा परसखा नहर का पानी अब इस नए बने चक डैम में जमा होगा, इस चेक डैम के बनने से पंचायत की जनता काफी खुश है ।

अब किसानों को फसल उत्पादन लागत में कमी के साथ-साथ, मानसून पर भी निर्भरता की समस्या से राहत मिलेग। पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा देश भारत किसानों का देश है और ऐसे में मैं अपने कार्यकाल में अगर किसानों की समस्या के निवारण को लेकर अपने बांका जिला के ओडहारा पंचायत के जनता के लिए थोड़ा बहुत भी योगदान दे पा रहा हूं तो इसमें सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत चेकडैम योजना का बहुत बड़ा योगदान है ,जिसे मैं आज किसानों को समर्पित कर हर्षित और गौरर्वान्वित महसूस कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now