रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत औडहारा पंचायत के मुखिया,मुखिया संघ सचिव सह जदयू नेता पर होली के दिन हुए हमले से जनप्रतिनिधि सहित आम जनता के बीच असुगक्षा व भय का माहौल व्याप्त हो गया है ।
रजौन थाना के औडहारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह पर होली के दिन,दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया, जिससे पंचायत सहित पूरा बांका जिला के जनप्रतिनिधि स्तब्ध और हैरान है । यह लगातार होली के दूसरे साल घटी दूसरी घटना है ,
पिछले साल लकड़ा परघड़ी के मुखिया मनोज कुमार सिंह जो जदयू के नेता भी हैं पर भी जान मारने के लिए निशाना साधा गया था और इस बार औडहारा पंचायत के मुखिया व जदयू नेता प्रवीण कुमार सिंह की बारी थी, जिसमें वह बाल बाल बच गए, उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया की चुनावी रंजिश के कारण पूर्व मुखिया पति अवधेश यादव द्वारा अपने समर्थकों के साथ मालती गांव में मंगलवार होली के दिन भ्रमण के दौरान मेरे ऊपर तीन से चार राउंड फायरिंग खोल दी गई, जिसमें किस्मतवश मेरी जान बच गई।
इस घटना के बाद पंचायत मुखिया संघ ने एक जुटता दिखाते हुए ,मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में घटना की जानकारी देने रजौन थाना पहुंचे, व वहां से जिले के अन्य पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी,साथ ही अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई की भी उन्होंने मांग रखी।
जन प्रतिनिधि के ऊपर हो रहे इस तरह के जानलेवा हमले को लेकर उन्होंने खुद की सुरक्षा के लिए लाइसेंसी आर्म्स व गार्ड मुहैया करने की भी मांग रख डाली है। उन्होंने खुले शब्दों में कहा कि अपराधी को अगर 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं किया जाता है ,तो हम लोग आंदोलन के लिए विवश हो जाएंगे । सुरक्षा की दृष्टिकोण से घटना के बाद उक्त स्थल पर पुलिस कैंप लगाकर कैंप कर रही है।
फिल्वक्त आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, बताया जाता है कि वह घर छोड़कर अन्यत्र भाग गया है । इस घटना से पूरा प्रखंड जनप्रतिनिधि में आक्रोश व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मंगलवार को घटित इस घटना को लेकर रजौन थाने में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाअध्यक्ष चंद्रदीप कुमार को दिए लिखित आवेदन में मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने बतलाया कि होली पर्व को लेकर मैं अपने समर्थकों के साथ अपने गांव मालती भ्रमण पर था,
घर लौटने के क्रम में वीरेंद्र प्रसाद यादव पिता कन्हैया प्रसाद यादव अपने घर के पास अपने समर्थक अवधेश प्रसाद यादव पिता धनेश्वर प्रसाद यादव,छोटू यादव पिता कतली यादव, संजय यादव पिता सुरेश यादव, विपिन यादव पिता अर्जुन यादव, संजय यादव पिता राजेंद्र यादव एवं अन्य अज्ञात 5 से 6 व्यक्ति ने मेरे सहयोगी दीपक कुमार चौधरी के साथ मारपीट शुरू कर दी, मेरे बीच बचाव के लिए जाने पर उन्होंने मेरे साथ भी हाथापाई शुरू कर दी और इस बीच उन्होंने मेरे सहयोगी दीपक चौधरी के गले से दो भर और मेरे गले से ढाई भर के सोने की चेन को छीन लिया ,
इस बीच अवधेश यादव ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर मेरे कनपटी पर सटा दिया और देखते ही देखते फायरिंग खोल दी ,लेकिन छिपने की वजह से गोली मेरे बगल से होकर निकल गई । किसी प्रकार आनन-फानन में जान बचाते हुए हम सभी घर की ओर भागे, लेकिन थोड़ी देर के बाद अपने समर्थकों के साथ अवधेश यादव ने मेरे घर पर भी हमला बोल दिया,
इस दौरान मेरे चेहरे और आंखों पर चोट आई ,किसी प्रकार हम लोगों ने दरवाजा बंद कर खुद को बचाया और प्रशासन को इसकी सूचना दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना अध्यक्ष रजौन चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि मामले का केस दर्ज कर लिया गया है जल्द ही पुलिस तफशिश कर अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।