अवैध बालू कारोबारी पर पुलिस ने कसी नकेल 6 बालू लोडेड ठेले को किया जप्त।

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आज दिनांक 28 /03 /2024 रोज गुरुवार को धोरैया थाने की पुलिस नींद से जागी और एक बड़ी कार्रवाई करते हुए धोरैया थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित बालू घाट धोरैया कुर्मा रबबीडीह सगुनिया बालनचक घाट से अवैध उठ रहे बालू माफियाओं पर छापेमारी करते हुए छह ठेले को जप्त किया

पुलिस गाड़ी आती देख सभी ठेले वाले पहले ही वहां से भाग खड़े हुए बालू धोने वाले ठेले गाड़ी पर एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला जब इस अवैध कारोबार में वैसे नाबालिक नोनीहालों को इस काम में लगाया जा रहा है जिसकी उम्र अभी पढ़ाई लिखाई की है, लेकिन चंद पैसों के वास्ते उनकी जिंदगी को दांव पर लगाया जा रहा है चाहे तो इसमें खुद अभिभावक की गलती है या फिर चंद पैसों के लिए इन बच्चों की जिंदगी दांव पर बालू माफिया लगा रहे हैं। बताते चलें कि इस गश्ती दल में एएसआई छोटू और पुलिस बल शामिल थे

बताते चलें कि आए दिन इन प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध बालू का उठाव अनवरत जारी है, प्रशासन की लाख कोशिश के बावजूद भी आपको रात के अंधेरों में ट्रैक्टर से बालू ढोने वालों का एक दो नहीं बल्कि काफिला मिल जाएगा । वहीं दूसरी तरफ धोरैया सनहौला मुख्य मार्ग सड़क किनारो पर आपको सीमेंट की बोरियों में बालू भरी हुई 50 से 100 बोरियों की थौक दिखेगी , बालू डंपिंग और कारोबारी का यह एक नया जुगाड़ है। आखिर प्रशासन की चूक कहां पर हो रही है जो इस कदर लोग बेखौफ इस अवैध कारोबार में लिफ्त दिख रहे है। प्रशासन अगर चाक- चौबंद, चुस्त और दुरुस्त हो जाए, तो भला क्या मजाल माफियाओं पर नकेल ना कसी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now