रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित किया गया ,छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी !
बताते चलें कि इस बार पूरे प्रदेश के टॉप 10 रैंक में कुल 51 विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है, जिसमें से छात्राओं की कुल संख्या 23 है !इसी क्रम में बांका जिले से मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर बनने का गौरव रजौन प्रखंड के तिलकपुर पंचायत से सोहली गांव निवासी निर्मल कुमार की पुत्री व प्रशांत कुमार की भतीजी नम्रता कुमारी ने हासिल किया है ।
जिन्होंने 478 अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव अपितु रजौन प्रखंड सहित बांका जिला का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है। इस खुशी के क्षण को बड़ी संजीदगी से समेटे हुए नम्रता कुमारी ने इसका श्रेय अपने विद्यालय एलएमसीके उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरा ,मां शारदे कोचिंग सेंटर बामदेव सहित अपने मम्मी पापा को दिया है । नम्रता कुमारी के पिता एक रेलवे कर्मी हैं।
भविष्य में वह इंजीनियर बनना चाहती है। वही बांका जिला टॉपर के दूसरे स्थान पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर कठौन के छात्र अंकित कुमार का नाम दर्ज हुआ है ,जिन्होंने 477 अंक प्राप्त किए हैं । उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता मंटू प्रसाद सिंह और कार्मिला देवी सहित शिक्षकों को दिया है । आगे चलकर वह सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर देश को अपना योगदान देना चाहते हैं। वह मुख्य रूप से मंझगाय डरपा पंचायत के चकोलिया गांव के रहने वाले हैं।
इनके पिता एक साधारण किसान परिवार से आते हैं। इस बार बांका जिला के दोनों टॉपर विशुद्ध देहात के इलाके से आते हैं और ऐसे में उनकी सफलता का श्रेय उनके खुद के समर्पण, लग्न और मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को जाता है। सुदूर गांव देहात के विद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की माहिती भूमिका और अभिभावकों का अपने बच्चों के प्रति शिक्षित बनाने की जागरूक प्रवृत्ति ने आज बच्चों में एक जुनून और जज्बे के साथ अपने लक्ष्य को पाने की अभिलाषा जागृत की है।
आने वाले समय में बिहार राज्य के हर एक सुदूर देहाती इलाकों के बच्चों को इन मेहनतकश बच्चों की सफलता से एक प्रेरणा मिलेगी और आगामी परीक्षा के लिए वह पूरे जोर-शोर से इसकी तैयारी में लगेंगे।