नवटोलिया गांव में 1अप्रैल से श्रद्धालु श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का करेंगे रसपान

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

पूरे साजो-सज्जा ,आकर्षक झांकियां ,राधे-राधे की धुन और रंग-बिरंगे पीतांबर और गेरुवा वस्त्र धारण किए महिला भक्त जनों ने माथे पर कलश लेकर निकाला नवटोलिया गांव से भव्य कलश शोभायात्रा।मन में भक्ति ,दृढ़ संकल्प और ईश्वर के प्रति सेवा भाव की भावना अगर अंतर मन से जागृत हो जाए तो गरीबी,लाचारी,बेबसी उसकी रुकावट नहीं बन सकती ,इसका एक जीता जागता उदाहरण रजौन प्रखंड क्षेत्र के नवटोलिया गांव में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के अनुष्ठान का वीडा उठाने वाला गरीब ठेला चालक पप्पू शर्मा और उनकी पत्नी जाटों देवी ने चरितार्थ कर दिया है।

जिनके सहयोग में इस सात दिवसीय यज्ञ को सफल बनाने हेतु पूरा नवटोलिया गांव सहित आसपास के समाज ने उन्हें तन मन धन से साथ और सहयोग दिया । आज एक अप्रैल रोज सोमवार को आकर्षक झांकियां सहित सुमधुर भक्ति गीतों में श्री राधे राधे की बोल के साथ 151 कलश माथे पर लिए महिलाओं की टोली ने रजौन प्रखंड क्षेत्र के नापटोलिया गांव से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली, यह कलश शोभा यात्रा कथा स्थल नवटोलिया से शुरू होते हुए नवटोलिया नरीपा मोर भ्रमण के साथ अति प्राचीन सुजा ये तालाब रजौन के राजबानेश्वर नाथ धाम मंदिर पहुंचा ,जहां से विधिवत कलश जल भरी उपरांत पुनः कलश शोभायात्रा कथा स्थल पर पहुंची ।

इस भव्य कलश शोभायात्रा में मुख्य आचार्य पप्पू शर्मा व उनकी पत्नी जाटों देवी आगे आगे चल रहे थे ,वहीं उनके पीछे सैकड़ो की संख्या में भक्तजन मौजूद थे। व्यासपीठ से प्रियाकांत जी महाराज कथा वाचन करेंगे। कथा वाचन प्रतिदिन दो बेला में होगी, जिसमें प्रथम बेला प्रातः 9 से 12 और दूसरी बेला संध्या 8 से 11:00 की होगी। इस कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि रणविजय सिंह, उप मुखिया रजौन सतीश यादव, विजय प्रसाद यादव, नित्यानंद कापड़ी, प्रमोद कापड़ी ,भोला कापड़ी ,महेंद्र कापड़ी,कृतयानंद कापड़ी, कृष्णानंद कापरी, रामानंद कापड़ी ,रघु महंत, सुभाष पासवान, अजय पासवान, शंकर पासवान सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तजन महिला ,पुरुष ,नवयुवक एवं नवयुवतियाँ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now