रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा बिहार बोर्ड के परिणाम घोषणा के उपरांत तमाम वैसे टॉपर बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है,जिसने प्रदेश और जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी क्रम में बांका जिला की प्रथम जिला टॉपर नम्रता कुमारी और द्वितीय जिला टॉपर अंकित कुमार को जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर गुरुवार को सम्मानित किया!
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय वैशम में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रधान सहायक कुमार शिवाजी और कार्यालय सहायक राहुल कुमार प्रथम और द्वितीय जिला टॉपर बच्चों को उनके अभिभावक और शिक्षकों की उपस्थिति में यह सम्मान देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की!
मालूम हो कि बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत तिलकपुर पंचायत के सोहली ग्राम की रहने वाली नम्रता कुमारी बिहार बोर्ड की परीक्षा में 478 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव पाया ।
नम्रता कुमारी रजौन के खैरा एलएमसीके उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रही । इनके पिता निर्मल कुमार चौधरी जो रेलवे कर्मी है और माता नूतन कुमारी जो आशा कर्मी है ,अपनी बेटी के इस उपलब्धि पर और जिला प्रशासन , शिक्षा विभाग के द्वारा सम्मानित किए जाने पर काफी गदगद थे ।
वहीं दूसरी तरफ रजौन प्रखंड क्षेत्र के मंझगाय डरपा के चकोलिया ग्राम के अंकित कुमार को जिला टॉपर में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के द्वारा मिले सम्मान पर उनके पिता मंटू प्रसाद सिंह और माता कार्मिला देवी काफी उत्साहित थे ।अंकित कुमार भवानीपुर कठौन के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय का छात्र रहा,जिसे इस परीक्षा में कुल 477 अंक मिले।