विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर एवं चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

विश्व स्वास्थ्य दिवस के पूर्व अवसर पर डेटॉल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया प्लान इंडिया स्वच्छता शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर एवं चित्रकला तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉक्टर बरूण कुमार शर्मा एवम विशिष्ट अतिथि श्री आशुतोष चंद्र मिश्रा को संस्था के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया ।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्टि अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की किया गया उसके पश्चात विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति की गई ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य संगठन और स्वास्थ्य संबंधित संगठनों द्वारा पूरे विश्व में स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है,

विश्व स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य की महत्व की प्रति लोगों के जागरूकता को बढ़ावा देना है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि हर साल यह दिवस अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है इस साल वर्ल्ड हेल्थ डे की थीम “मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार है” आगे उन्होंने कहा कि चेकअप से आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत का आकलन किया जा सकता है , इससे आपको एक हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने में मदद मिलती है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष चंद्र मिश्रा ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के मूल्य के बारे में जागरूकता पैदा करना है केवल शारीरिक नहीं बल्कि किसी भी व्यक्ति के मानसिक और भावात्मक स्वास्थ्य की देखभाल करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है लोगों का ज्ञान पूर्ण कल्याण की ओर आकर्षित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।

संस्था के जिला लीड शंभू कुमार सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाने के पीछे दुनिया भर की गरीब क्षेत्र के लोगों में स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करना भी एक प्रमुख लक्ष्य है ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस का मुख्य उद्देश्य वैश्विक स्वास्थ्य और उसके जुड़ी समस्याओं पर विचार करना है एवं पूरे विश्व के समान स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के बारे में जागरूकता फैलाना स्वास्थ्य संबंधी मामलों के बारे में सभी प्रकार के मिथकों को दूर करना है ।इस अवसर पर विद्यालय में बच्चों के द्वारा स्वच्छता स्वास्थ्य को केंद्र में रखते हुए चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित किया गया , उक्त थीम पर बच्चों ने सुंदर एवं मनमोहन पेंटिंग बनाया एवं स्लोगन लिखा। उत्कृष्ट चयनित बच्चों को पुरस्कृत कर उसका उत्साहवर्धन किया गया।

इस अवसर पर पंकज झा, मुकेश कुमार फार्मासिस्ट ,ममता कुमारी (एएनएम), आनंदी प्रसाद सिंह, चंद्रकांत भारती, राजीव कुमार सहित कस्तुरबा विद्यालय की शिक्षिका सपना कुमारी, फूल कुमारी 1 , फूल कुमारी 2, सारिका निगार एवम अन्य सहयोगियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now