रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बुधवार के रात्रि 8:00 बजे के लगभग जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजीवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबलीपुर मोहल्ले में नकाबपोश दो से तीन आतंकवादियों द्वारा एक प्रवासी बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। प्रवासी मजदूर की पहचान बिहार राज्य के बांका जिला के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार गांव निवासी राजा साह पुत्र शंकर साह के रूप में हुई है ।मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने पत्नी और दो पुत्रों के साथ जबलीपुरा में ही रहता था।
बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे मृतक राजा साह अपने पकोड़े और नाश्ता बेचने वाली रेडी( ठेला )को घर के अंदर लग रहा था, कि अंधेरे में दो से तीन नकाबपोस आतंकियों ने उनके ऊपर फायर खोल दी जिसमें एक गोली मृतक के गर्दन के दाएं ओर और दो गोलियां पेट में जाकर लग गई ।
जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां थोड़ी देर के बाद उसकी मृत्यु हो गई। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस घटना की जिम्मेवारी अपने ऊपर नहीं ली है । लेकिन पुलिस सूत्रों को आशंका है कि लश्करे तैयबा द्वारा तैयार मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट का यह क्रूर कार्रवाई हो सकता है ।
इस घटना के उपरांत जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों को प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।बताते चलें कि इसी महीने में यह अनंतनाग में घटी दूसरी घटना है ,जिसमें पहली घटना 8 अप्रैल को हुई थी ,जहां शोपिया में विदेशी पर्यटकों को कश्मीर घूमाने आया उत्तराखंड का एक टैक्सी ड्राइवर को गोली मार कर घायल कर दिया गया था।
बताते चलें कि कश्मीर के अनंतनाग राजौरी में 7 मई को मतदान होने वाला है जिसमें भय और डर पैदा करने का आतंकियों द्वारा यह एक सुनियोजित साजिश भी हो सकती है।फिलवक्त मृतक राजा साह के परिवार में और गांव में यह खबर फैलते ही कोहराम मच गया है ।परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ऐसे में परिवार का एकमात्र सदस्य जिसपर घर की रोजी-रोटी चलती थी ,का असमय छोड़कर चले जाना एक बेहद दुखद घटना है ।अब सरकार इन परिवार को कहां तक आर्थिक मदद करेगी यह आने वाला समय बताएगा।
मृतक के पैतृक आवास पहुंचकर नवादा खरौनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पीडित परिवार से मिलकर उन्हें दुख की इस घड़ी में ढांढस बंधाया और सरकार की तरफ से मिलने वाली सरकारी सहायता राशि को उन्हें दिलाने की बात कहीं।