धारदार हथियार से ऑटो चालक पर किया हमला, मौके पर चालक की मौत

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका रजौन थाना क्षेत्र के राजावर मुख्य चौक पर ऑटो रिक्शा को नंबर सिस्टम लाइन में लगाने को लेकर उठे विवाद में एक चालक की धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या कर दी गई ।

मृतक की पहचान खड्डी ग्राम निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र विनोद यादव के रूप में हुई है ।इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों सहित ग्रामीणों ने भागलपुर हंसडिहा मुख्य सड़क मार्ग को करीब 3 घंटे तक जाम कर दिया ।

इस बीच परिजनों ने विनोद यादव की लाश को बीच सड़क पर रख दिया था। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार दलबल के साथ पहुंचे और अथक प्रयास के बावजूद भी ग्रामीण व परिजन को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे लोग समझने को तैयार नहीं थे ,उनकी सिर्फ और सिर्फ एक मांग थी जल्द से जल्द हत्या आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए ।

इस बीच घटनास्थल पर बौंसी एसडीपीओ कुमारी अर्चना ने अपनी जिम्मेदारी निभाई और घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए जाम को हटवाया ।इस बीच तीन घंटे का लंबा समय बीत चुका था और सड़क के दोनों छोड़ो पर छोटी बड़ी यात्रियों और माल वाहक वाहनों का लंबा जाम लग चुका था ,जिसे स्थानीय रजौन पुलिस को जाम से निजात दिलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जाम को हटाने और मृतक के परिजनों सहित ग्रामीण को समझाने में स्थानीय समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह उर्फ विनोद सिंह का भी काफी सराहनीय योगदान रहा।विश्वत सूत्रों की अगर माने तो राजावार चौक पर विनोद यादव के एक सप्ताह पूर्व भी ऑटो रिक्शा को नंबर पर लगाने को लेकर अन्य चालकों के साथ वाद विवाद हुआ था ,

वह मामला वहीं शांत हो चुका था ,लेकिन शनिवार की सुबह अन्य चालकों के साथ फिर से ऑटो रिक्शा को लाइन में खड़ा करने को लेकर बढा विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया ,इस विवाद के पश्चात वहां मौजूद अन्य लोगों में से किसी एक ने धारदार हथियार से विनोद यादव के सिर पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही विनोद का सर बुरी तरह फट गया और अत्यधिक खून के स्राव से उसकी मौके पर मौत हो गई।

इस घटना के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। इस घटना के बाद आसपास की कई दुकानों की शटर बंद हो गई और आसपास के इलाके का माहौल दहशतगर्द हो गया ।

रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि ऑटो लगाने के विवाद में ऑटो चालक विनोद कुमार की हत्या हुई है ,प्रथम दृश्यक मामला ऐसा जान प्रतीत होता है। पुलिस मृतक के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है ।

अभी तक परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी ।फिलवक्त पुलिस मुख्य चौक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now