रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
धनकुंड पुलिस ने ₹50000 का इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की !इलाके में इसके नाम से खौफ भी डरती थी!
बताते चले कि भागलपुर पुलिस के लिए सर दर्द बन चुका ब्रजेश यादव को बांका पुलिस के धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने भागलपुर पुलिस टीम के साथ संयुक्त छापेमारी अभियान के तहत धनकुंड ग्राम से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की ।
ब्रजेश यादव के ऊपर आर्म्स एक्ट सहित लूट,हत्या, फिरौती आदि कई संगीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई की जारी है, वहीं इस अपराधी के विरुद्ध साहपुर थाना, सुल्तानगंज थाना और सजौर थाना सहित अन्य स्थानों में कई कांड दर्ज है।
धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बतलाया कि गुप्त सूचना मिली थी की ब्रजेश यादव अपने एक अभिन्न मित्र के साथ धनकुंड थाना क्षेत्र के धनकुंड ग्राम में छुपा हुआ है ,इसके बाद उक्त अपराधी को दबोचने के लिए धनकुंड पुलिस और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस गिरफ्तारी को तय किया! इस गिरफ्तारी से इलाके में अब लोगों ने राहत की सांस ली है!