रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना क्षेत्र में बीती रात एक अजीबोगरीब वाकया एक प्रेमी जोड़े के साथ घटित हुआ, जब चोरी छिपे मिलने को शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव का प्रेमी रजौन थाना क्षेत्र के नीमा ग्राम पहुंच गया।
इस प्रेमी जोड़े को एक साथ लड़की वालों के परिजनों ने देख लिया और दोनों को पकड़कर रजौन पुलिस के हवाले कर दिया ।पुलिस ने भी दोनों के परिजनों को समझा बूझकर लड़के व लड़की को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया। लेकिन उसके बाद प्रेमी युगल के परिजनों ने आपस में रजामंदी के बाद दोनों की शादी थाना परिसर स्थित महादेव मंदिर में देर रात कर दी ।
सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के मेहरपुर गांव के बाल किशन दिवाकर का पुत्र रमन कुमार का एक वर्ष पूर्व से ही रजौन प्रखंड के नीमा गांव की रहने वाली लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। रमन कुमार अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने रजौन के नीमा गांव आया करता था, जिसकी भनक लड़की वालों के परिजनों को लग चुकी थी।
शुक्रवार को रंगे हाथ प्रेमी युगल को पड़कर लड़की के परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया ।जहां दोनों के परिजनों के आपसी रजामंदी और सहमति के बाद थाना परिसर स्थित राजबानेश्वर नाथ धाम महादेव मंदिर में पूरे विधि विधान के साथ दोनों की शादी कर दी गई।