रिपोर्ट :-गोपाल जी कश्यप.
9 दिवसीय महारूद्र यज्ञ को लेकर बामदेव से 1001 कलशो के साथ निकाली भव्य शोभा यात्रा। रजौन प्रखंड के धौनी बामदेव पंचायत के बामदेव गांव में 12 मई से लेकर 20 मई तक 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ का भव्य आयोजन रविवार दिनांक 12 मई को 1001 कलशो के साथ मनमोहक झांकियां,घोड़े,रथ,गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा से आगाज हुआ।
यह कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल वामदेव ग्राम से शुरू होते हुए गौतार,सोहली,तिलकपुर के रास्ते शिव मंदिर पहुंचा, जहां से विधिवत कलश जल भरकर पुनः वामदेव यज्ञ स्थल पर पहुंचा।इस कलश यात्रा में यज्ञ आचार्य के साथ-साथ यजमान वह हजारों की संख्या में ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे।इस शोभा यात्रा के प्रमुख आकर्षण यज्ञ आचार्य गोपाल दास जी महाराज उप आचार्य धीरज शरण बाबा,रामानंद शास्त्री अयोध्या वाराणसी से आथित्य स्वीकार करने वाले सारे पंडितों के साथ-साथ मुख्य यजमान प्रमोद पासवान व उनकी धर्मपत्नी गीता देवी, सह यजमान डॉक्टर इंद्रदेव प्रसाद सिंह उनकी धर्मपत्नी शीला देवी, दिलीप बिंद व उनकी धर्मपत्नी ललिता देवी सहित कई यजमान साथ साथ चल रहे थे।
अब आने वाले 9 दिनों तक आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित दूरदराज से लोग यज्ञशाला अग्निकुंड की परिक्रमा करने को व इस अग्निकुंड से निकलने वाले पवित्र धुएं को आत्मसात करने के लिए पहुंचेंगे।