रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
औडहारा पंचायत के महादलित टोले के वार्ड संख्या 6 में नल जल योजना पिछले 15 दिनों से ठप पड़ा हुआ था। पीएचईडी विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना देकर अभिलंब इस भीषण पर रहे गर्मी और उमस साथ ही जलस्तर की समस्या को देखते हुए पीने की पानी की उठ रही समस्या से निजाद दिलाने की शिकायत पर समुचित पहल होता ना दिखा तो पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने निजी राशि से मोटर खरीद कर उक्त महादलित टोले में लगवा दिया।
पीएचईडी विभाग के इस ढुलमुल रवैया से खिन्न ग्रामीण अर्जुन दास,जय हिंद लैया सहित टोले के कई ग्रामीण छूब्द दिखे तो वहीं अपने पंचायत के प्रतिनिधि मुखिया के इस कुशल कार्य के लिए हर्षित हुए। बताते चलें कि औडहारा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने पीएचईडी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग से शिकायत करने पर संबंधित अधिकारी का व्यवहार अभद्रता पूर्ण होता है जो सर्वत्र निंदनीय है।वहीं दूसरी तरफ रजौन प्रखंड कार्यालय में पिछले कई महीनो से खराब पड़े आर ओ सिस्टम को प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने मरम्मत करवा कर ठीक करवाया जिससे प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मी सहित आम जनता को अब भीषण व उमष भरी गर्मी में शुद्ध व ठंडा पानी पीने की कवायत नहीं करनी पड़ेगी।आर ओ सिस्टम को प्रखंड प्रमुख रूबी कुमारी ने अपनी निजी फंड से मरम्मत कर लोगों को यह सुविधा प्रदान की।