आधार ऑपरेटर के मनमानी रवैया पर फूटा लोगों का गुस्सा वीडियो का किया घेराव

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार केंद्र पर इन दिनों बड़ी अनियमितता देखी जा रही है।आधारऑपरेटरो के मनमानी का आतंक इस कदर है की पदाधिकारी के इतने नजदीक होते हुए भी इन्हें किसी भी प्रकार का डर व भय नहीं है।

आजकल आधार कार्ड के साथ-साथ राशन कार्ड के लिए जरूरी सरकारी फरमान ईकेवाईसी करने वालों की भारी भीड़ उमड रही है,ऐसे में शुरू से ही कार्ड बनाने की धीमी गतिविधि से लोग काफी परेशान हो रहे थे और अब ई केवाईसी के लिए लग रही लोगों की भीड़ ने इस उमश भऱी गर्मी में लोगों के सब्र की सीमा को तोड़ डाला,उस पर भी ऑपरेटर द्वारा रुपए लेकर मनमानी करने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और जम कर हंगामा करते हुए वीडियो कार्यालय पहुंच गए,अचानक भारी भीड़ देखकर वीडियो राजकुमार पंडित भी हक्के-बक्के हो गए उन्होंने तुरंत सारी बातों को समझते हुए ऑपरेटर को बुलाकर फटकार लगाया और टोकन सिस्टम से आधार कार्ड बनाने का दिशा निर्देश दिया।

बताते चले कि उक्त आधार सेंटर पर पहुंची भारी भीड़ में से लोगों ने बतलाया कि आधार सेंटर पर नया कार्ड बनाने सहित आधार में त्रुटियां,राशन कार्ड का आधार कार्ड के साथ सत्यापन का कार्य किया जा रहा है,जिसके लिए लंबी कतारे लग रही हैं वहीं आधार केंद्र संचालक इसका फायदा उठाकर ₹200 से ₹250 तककी मांग करते हैं, रुपया नहीं देने वाले लोगों के जमा कागज को पीछे कर दिया जाता है,जिसकी शिकायत लेकर आधार केंद्र संचालक से जब हम लोगों ने बातें की तो उल्टे वे लोग हमीं पर भड़क कर अभद्र व्यवहार करने लगे और काम नहीं करने की धमकी देने लगे।

इसीलिए ऑपरेटर के मनमानी रवैया को लेकर हम लोगों ने हंगामा किया।मौके पर वीडियो राजकुमार पंडित ने लोगों को समझा बूझकर लोगों के गुस्से और मामले को शांत किया।वही दूसरी तरफ आधार केंद्र संचालक अश्वनी कुमार ने अपनी सफाई में कहा कि आधार कार्ड व राशन कार्ड क साथ साथ ईकेवाईसी की वजह से ज्यादा भीड़ लग रही है और अत्यधिक गर्मी की वजह से कंप्यूटर धीमा हो जाता है जिससे कम लोगों का काम हो पता है,और इसी बात को लेकर मामले ने तूल पकड़ लिय। दो सौ से ढाई सौ रुपए लेने की बात सरासर गलत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now