बौंसी में पहुंची एनडीआरएफ की नवीं बटालियन मॉक ड्रिल कर बचाव के बताए उपाय

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत वौंसी प्रखंड क्षेत्र के अति प्राचीनतम और प्रसिद्ध मंदार पर्वत पर एनडीआरफ की नवी बटालियन ने दस्तक देकर रोपवे के कर्मचारियों को मॉकड्रिल के माध्यम से दुर्घटना के उपरांत बचाव, प्राथमिक उपचार और घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने के कई उपायों की समुचित जानकारियां दी।

इस टीम में एनडीआरएफ बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विनयकुमार,विकास झा नेतृत्व कर रहे थे,तो वही इस टीम का हिस्सा जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी रवि प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार,पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार,डॉक्टर ऋषिकेश सिंन्हा,रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार,आरआरपीएल के इंजीनियर रोहित कुमार मुख्य रूप से बने।

मॉकड्रिल के माध्यम से रोपवे कर्मियों को अचानक किसी अनहोनी या अप्रिय घटना के घटित हो जाने पर प्राथमिक उपचार के लिए जरूरी उपायों सहित दुर्घटना का रिहलर्शल और रेस्क्यू का डेमो करवाया गया,जिसमें एनडीआरफ की टीम में शामिल जवानों ने रोपवे के बने खंबे और तार के सहारे से बीच ऊंचाई पर फंसे सैलानियों को कैसे मुख्य केबिन तक लाया जाता है, इसको दिखाया,जिसमें जवानों ने अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट दस्ताने व सुरक्षा रस्सी सहित कई उपायों को अपनाते हुए इसे प्रदर्शित किया। यह वाकई एनडीआरफ टीम की काबिले तारीफ,साहसिक, धैर्य और शौर्य का एक जीता जागता नमूना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now