रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बताते चले कि बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान जिसके आगे चिड़िया भी पर नहीं मार सकती, की आंखों में धूल झोंक कर इतनी बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब को उनके किले से सेंध मार कर ले जाना यह कहीं से भी मुमकिन नहीं हो सकता।
इसके पहले भी रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहायक नवादा बाजार थाना में थाना प्रभारी रहते हुए उन्होंने कई बड़ी अवैध शराब की खेप और अवैध असलहो सहित अपराधी को दबोचते हुए कई कृतिमान हासिल किए थे और इलाके में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कस दी थी। इस कार्य कुशलता की पारदर्शिता के लिए जिले के पुलिस कप्तान से दर्जनों बार पुरस्कृत भी हो चुके हैं ।
आज उन्हीं के हाथों में बाराहाट थाना की कमान है। गुप्त सूचना के आधार पर बाराहाट पुलिस ने एक भूसा लदे ट्रक में अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को जप्त कर लिया है।जिसकी अनुमानित कीमत खुले बाजार में करीब पनदरह लाख रुपए आंकी जा रही है।बताते चलें की बऱी सनजिंदगी के साथ ट्रक में लधे भूसे की बोरी में इसे छुपा कर ले जाया जा रहा था।
बरामद अवैध विदेशी शराब की कुल मात्रा तीश हजार छह सौ सनतानवे लीटर बताई जा रही है।जप्त किए गए शराब के बोतलों की संख्या दस हजार आठ सौ चौबीस है और यह सभी इंपीरियल ब्लू ब्रांड की बोतले हैं। यह ट्रक शराब की खेप को पंजाब से मुजफ्फरपुर सप्लाई देने जा रहा था। जप्त ट्रक के साथ-साथ चालक की भी गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है, जिसकी पहचान तरणताल जिले के खुदुर साहब निवासी गोगा सिंह के रूप में हुई है।इस बात की जानकारी बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहीं।
बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बतलाया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचनार्थ और उनके निर्देश पर एक टीम गठित की गई और बाराहाट थाना के पास वाहन जांच के क्रम में यह कामयाबी बाराहाट पुलिस को मिली। गिरफ्तार चालक के विरुद्ध मध् निषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही कर रही है।