सड़क हादसे में एक युवक की गई जान, शाम की आरती में जा रहा था हनुमान मंदिर

बौंसी से संवाददाता विपुल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

बौंसी बांका कल शनिवार देर संध्या भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के बौंसी बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पास एक 17 वर्षीय युवक ट्रक की चपेट में आ गया,जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाजारवासीयो के सहयोग से उक्त गिट्टी लोडेड ट्रक को चालक सहित पकड़ लिया गया,जो झारखंड गिरिडीह से गिट्टी लौड कर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जा रहा था।

मृतक की पहचान बेगूसराय मनसेरपुर बलिया प्रखंड निवासी बेली सिंन्हा और स्वर्गीय मनोज कुमार सिंन्हा का 17 वर्षीय पुत्र नीलू कुमार घोष के रूप में हुई है। बताते चलें कि नीलू कुमार घोष अपने नानी के घर बौंसी में रह रहा था और प्रत्येक दिन की भांति वह बजरंगबली मंदिर में शाम के समय की आरती में अपनी उपस्थिति के साथ-साथ घड़ी घंटा बजाने आ रहा था,इसी बीच नियति को कुछ और मंजूर थी और वह ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की सूचना पर बौंसी पुलिस अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार,अमित कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक और चालक को गिरफ्तार किया।घटना की सूचना पर दुमका रोड स्थित नानी घर से माँ बेली घोष मामा सहित परिजन पहुंचे और शब को देखते ही दहाड मार कर रोने लगे,इस हृदय विदारकक दृश्य और मां की ममता के आगे उनके आस-पड़ोस सहित बाजारवासीयो की आंखें छलक पड़ी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now