रिपोर्ट :-गोपाल जी कश्यप.
बताते चलें कि रविवार सुबह तकरीबन 5:45 बजे के आसपास धोरैया बांका के पंजवारा धोरैया एसएच 84 पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को रौंद दिया।
बताते चलें कि आए दिन इस सड़क मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार ने आम लोगों के अंदर एक खौफ पैदा कर दिया है,लोगों का अब सड़क के किनारो पर चलना भी दुश्वार हो चला है। आए दिन बड़े छोटे वाहनों के टकराने से लेकर सड़क हादसे में इंसानों के खून को भी पानी की तरह सड़कों पर बहता देखना एक आम बात हो गई है।
ताजा मामला अहीरों गांव के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने दो लोगों को रौंद दिया,जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।बताते चले कि इसी सड़क मार्ग पर स्कूटी सवार एक शिक्षिका को भी अज्ञात वाहनों ने जोरदार टक्कर मार दी थी जिसे मौके पर ही शिक्षिका ने दम तोड़ दिया था।
मृतक की पहचान अहीरों गांव निवासी सुनील कुमार दास का 17 वर्षीय पुत्र सनी कुमार दास और दूसरा कैलाश दास 45 वर्ष के रूप में हुई है।सनी कुमार के बारे में बताया जाता है कि वह एक होनहार विद्यार्थी था और नीट जैसा कठिन परीक्षा पास कर बीपीएससी की तैयारी कर रहा था। वहीं दूसरी तरफ कैलाश दास मोची का काम करता था और अपने और अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है,जब कैलाश दासअपने खेत देखने जा रहा था,इसी बीच पंजवारा से धोरैया की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार ने कैलाश दास को धक्का मार दिया और तेजी से भागने लगा इसी बीच सनी ने प्रत्यक्ष इस घटना को देखा और कार रुकवाना चाहा लेकिन क्रूर चालक ने सनी को भी रोंधता हुआ भाग निकला।इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे से ग्रामीणों सहित परिजनों के धैर्य और सब्र की सीमा टूट गई ।दोनों शबों को साथ ले बीच सड़क पर बैठ गए और 6:00 बजे से लेकर तकरीबन 2:30 तक आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया।वही इस घटना की जानकारी जैसे ही अंबेडकर विचार मंच बौंसी के सचिव कमल किशोर, मनोज सिद्धार्थ, कैलाश दास, बद्री दास को मालूम हुआ अपने सारे सदस्यों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।
उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर उच्च पदाधिकारी से बात करी और उचित मुआवजा पीडित परिवार को देने की मांग रखी।इस बीच धोरैया थानाअध्यक्ष अशोक कुमार,वीडियो राजेश कुमार, सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह पुलिस दलबल के पास घटनास्थल पर पहुंचेऔर भीड़ सहित परिजनों को समझने की कोशिश करने लगे,लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था उन्होंने घटनास्थल पर उच्च पदाधिकारी के पहुंचने की मांग रखी,इस बीच धोरैया पंजवारा सड़क के दोनों छोड़ पर बड़ी छोटी गाड़ियों की लंबी कतारे लग गई।
तब बांका जिला के डीएसपी विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने बड़ी शालीनता, सहजता से लोगों को समझाना शुरू किया,अंततः उन्हें 2:00 बजे के लगभग यह कामयाबी मिली,तब कहीं जाकर लंबे सड़क जाम से निजात मिल पाया। डीएसपी विपिन बिहारी ने मृतक के परिजनों से सरकार की ओर से मिलने वाली मुआवजा राशि को जल्द से जल्द यहां तक की 7 दिनों के अंदर दिलवाने की बात कही।
⁰ हजार रुपया दोनों पीडित परिवार को दिया गया और सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि 5 लाख रुपए के लिए आस्वस्त किया। तब कहीं जाकर थाना अध्यक्ष धोरैया अशोक कुमार ने दोनों शबों को अपना अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया और अग्रिम कार्रवाई की बात कही ।