रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बांका जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर 22 जुलाई रोज मंगलवार से श्रावणी मेले के मद्देनजर दिनांक 18/7/2024 रोज गुरुवार को रजौन बाजार में अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा के निर्देश पर लाउडस्पीकर द्वारा माईकिंग कराकर भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग के दोनों किनारो सहित अतिक्रमण करने वालों को 24 घंटे के अंदर सरकारी जमीन सेअतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया गया।
बताते चलें कि श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। रजौन अंचलाधिकारी कुमारी सुषमा ने बतलाया कि श्रावणी मेले को लेकर चलने वाले कांवरियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर पुंसिया बाजार से लेकर रायपुर केमिकल फैक्ट्री तक अतिक्रमण को हटाया जाएगा। शुक्रवार को जिला प्रशासन द्वारा जिले से पहुंची भारी भरकम फोर्स के साथ अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम सहायक उपसमाहर्ता अनिरुद्ध पांडे,यातायात डीएसपी,रजौन अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा, रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, ने रजौन बाजार सहित पुंसिया बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया।
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2024 को लेकर रजौन पुंसिया बाजार सहित रायपुर केमिकल फैक्ट्री तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भारी संख्या में चल रहे पुलिस फोर्स और साथ में चल रहे बुलडोजर द्वारा पक्की सड़क और नाले के ऊपर लगाई गई फुटकर दुकानों सहित दुकानों की बोर्ड चदरा,छवनी, छपरी,खंबा,खुट्टा को उखाडा गया और सख्त चेतावनी दी गई कि आगे से अगर आप अतिक्रमण में लिप्त पाए जाएंगे तो सुसंगत धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज किया जाएगा।इस बीच अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चल रहे इस अभियान से बाजार में अफरा तफरी मची रही और अतिक्रमणकारियों में हडकंप मचा रहा।