नाबालिक से दुष्कर्म के आरोप में 55 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार भेजा गया जेल

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

मामला बांका के रजौन का बताया जा रहा है,जहां एक नाबालिक15 वर्षीय लड़की से बहला फुसला कर दुष्कर्म करने की खबर मिली है। मामले को लेकर पीडित के चाचा द्वारा लिखित आवेदन 23 जुलाई 2024को रजौन थाने को मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आईए जानते हैं घटना की विस्तृत जानकारी :- घटना रजौन थाना क्षेत्र के ही एक गांव का बताया जा रहा है जहां समाज, मानवता और रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली यह घटना सामने आई है,जब एक 55 वर्षीय अधेड़ नरेश राम नामक व्यक्ति ने अपने गांव के ही पड़ोस की रहने वाली एक 15 वर्षीय नाबालिक से पिछले पांच माह से जबरन इस प्रकार के कुकृत को अंजाम दे रहा था, वही लड़की लोक-लज्जा और जान से मारने की धमकी के डर से किसी को आपबीती नहीं बता पा रही थी।

मामले ने उस वक्त करवट बदली और इस कूकृत्य का खुलासा हुआ,जब लड़की ने पेट दर्द की शिकायत अपने परिजनों से की, परिजन जब उन्हें चिकित्सक के पास दिखाने ले गए तो जांचोंप्रांत डॉक्टर ने कहा लड़की पाँच महीने की गर्भवती है।इस रिपोर्ट से परिजनों के होश पाख्ता उड़ गए।

उन्होंने फिर लड़की से पूछा तब जाकर सच्चाई सामने आई।लड़की के चाचा ने लिखित आवेदन रजौन थाने पुलिस को देकर इसकी सूचना दी,मामले को दर्ज करते हुए रजौन पुलिस ने दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वहीं दूसरी तरफ लड़की को मेडिकल जांच हेतु प्रशिक्षु एसआई खुशबू सिंह बांका लेकर चली गई।बताते चलें की पीडित लड़की के माता-पिता का एक वर्ष पूर्व ही देहांत हो चुका है,वह अपनी सौतेली मां के साथ रहा करती थी। दबी जुबान में पीड़िता की सौतेली मां का भी उस अधेड के साथ अवैध संबंध की बात सामने आ रही है

इस मामले में उक्त महिला की भी भूमिका संदेह के घेरे में आ रही है,अब यह पुलिस तफसीस और मेडिकल रिपोर्ट आने के पश्चात पूरी घटनाक्रम से रहस्योद्घाटन हो जाएगा। रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि पीड़ित नाबालिक के बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now