उपमुखिया व वार्ड सदस्यों ने मुखिया व पंचायत सचिव से मांगा विकास कार्यों का हिसाब

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन पंचायत भवन, मंगलवार का दिन, दिनांक 23 जुलाई 2024,कार्यक्रम पंचायत कार्यकारिणी की बैठक। और इस मौके पर एक बहुत ही पुराना और हंसी गाना सामने आता है,जो इस कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा ही सटीक बैठता है, “बंदा परवर थाम लो जिगर बन केक फिर प्यार आया हूं खिदमत में तुम्हें आपकी हुजूर फिर वही दिल लाया हूं” ना कोई जुमलेबाजी, ना कोई तकरार,एक संयुक्त आवेदन और विकास कार्यों और खर्चों का लेखा-जोखा का मांग।

ग्राम पंचायत रजौन कार्यकारिणी की बैठक में कूल 14 वार्डों में से 11 वार्ड सदस्यों ने जिसमें उप मुखिया सतीश यादव भी शामिल है ने पंचायत की मुखिया रंजना देवी एवं पंचायत सचिव अनिल कुमार से वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2024 तक के सारे विकास कार्यों का लेखा-जोखा का हिसाब के मांग को रखा।इस मांग को बजाफ्ते मुखिया रंजना देवी व पंचायत सचिव अनिल कुमार के नाम सें संयुक्त लिखित आवेदन के माध्यम से मांग करते हुए वर्ष 21/ 22, 22/ 23 एवं 24 में पंचायत अंतर्गत जितने भी विकास के कार्य हुए हैं उसका ब्योरा और खर्च दोनों को साथ-साथ लिखित रूप में देने की पेशकश की।

इसमें 15वीं एवं षस्टम वित्त आयोग में से किस मद में कितनी राशि खर्च हुई है, इसका भी लिखित रूप से ब्योरा देने का आवेदन के माध्यम से अनुरोध किया गया। बताते चलें कि आवेदन में स्पष्ट रूप से संबंधित विवरणी की मांग पूर्व के 28 फरवरी 2022 एवं पूर्व के 4 जुलाई 2023 को ग्राम पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में रखी गई थी, जिसे भी लिखित आवेदन में स्पष्ट रूप से दर्शा दिया गया है, लेकिन आज तक मुखिया एवं पंचायत सचिव ने इसका कोई यथोचित या यूं कहे मुकम्मल जवाब नहीं दिया है।

बताते चलें कि वर्तमान समय तक निगरानी समिति का भी गठन नहीं किया गया है।अंतोतगत्वा पंचायत सचिव ने कार्यकारिणी बैठक के रजिस्टर में मुखिया के निर्देश पर कोरम पूरा नहीं होने का हवाला देते हुए इस बैठक को रद्द कर दिया और अगले तारीख के लिए इसे बढ़ा दिया गया। जबकि सारे वार्ड सदस्यों ने अपनी मांग को रखते हुए इसका यथोचित उत्तर न पाकर कार्यकारी की बैठक को बहिष्कार करते हुए बाहर निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now