रजौन थाना क्षेत्र के पतसौरी में सुने घर में लाखों की चोरी

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन थाना क्षेत्र में चोरी की लगातार बढ़ रही है घटना। खासकर चोरों के इस गिरोह ने सुने घरों को बना रहा है अपना निशाना।इसी कडी में एक बार फिर चोरों ने पतसौरी गांव में बुधवार की रात्रि भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इससे तीन दिन पूर्व रजौन थाना परिसर से कुछ ही दूरी पर स्थित अज्ञात चोरों ने मंदिर के मुख्य पुजारी उदयकांत झा के घर भी भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया था।बताते चले कि अभी इस घटना में शामिल चोरों का पुलिस द्वारा उदभेदन भी नहीं हो पाया था,कि अज्ञात चोरों ने फिर से एक सूने पड़े घर में चोरी की घटना की वारदात कर डाली।

सूचना उपरांत रजौन थाना के एसआई रवि कुमार स दल बल घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है, इधर चोरी की घटना को लेकर पतसौरी गांव निवासी विपिन बिहारी सिंह के पुत्र कौशल किशोर ने गुरुवार को रजौन थाना में एक लिखित आवेदन दिया है,जिसमें उन्होंने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई।पीडित कौशल किशोर ने थाने में दिया आवेदन में बताया कि वे लोग वर्तमान में भागलपुर में रहते हैं।

पतसौरी में उनके घर की देखरेख गांव के ही एक व्यक्ति रामसेवक राय किया करते हैं। बुधवार की रात्रि करीब 8:00 बजे मेरे घर को देखरेख के बाद वह अपने घर सोने चले गए। वहीं गुरुवार की सुबह जब वह फिर मुख्य दरवाजे को खोलने आए तो ताला टूटा हुआ पाया।

इसके बाद घटना की सूचना हमें दी गई,इसके बाद गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे वे लोग पतसौरी स्थित अपने घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे के साथ-साथ अंदर में रखे गोदरेज व अलमारी आदि का ताला भी टूटा पड़ा था और घर से एक एयर राइफल,बर्तन एवं सोने की दो लॉकेट सहित अन्य चीज गायब मिली।इसके साथ ही उन्होंने शक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके गांव के ही बनारसी दास के पुत्र विकास दास और विभाष दास ने इस चोरी की घटना कोअंजाम दिया। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया घटना के परिपेक्ष आवेदन प्राप्त हुआ है,चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि घटना के परिपेक्ष आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस जांच में जुट गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now