सरपंच व ग्राम कचहरी सचिव के साथ बीपीआरओ द्वारा बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

लंबित मानदेय भुगतान, वंशावली, नोटिस तमिला आदि मुद्दों पर हुई चर्चाएं। 

प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सोमवार को बीपीआरओ ने सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव के साथ एक बैठक आयोजित कर ग्राम कचहरी की समस्याओं को सुना।  बैठक में उपस्थित सदस्यों ने बकाए मानदेय भुगतान की मांग की। इसके अलावें नोटिस तामिला कराने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया। सरपंच सहित सचिवों ने सवाल किया कि नोटिस तमिला किसके द्वारा करायी जाए, इसकी व्यवस्था की जाए। वंशावली बनाने सहित कई मुद्दों पर बीपीआरओ ने उपस्थित सदस्यों से चर्चा की। बैठक में वंशावली बनाने को लेकर बताया की लोगों को वंशावली बनवाने के लिए पंचायत सचिव के पास आवेदन देना होगा।

पंचायत सचिव सात दिनों के अंदर आवेदन की जांच कर ग्राम कचहरी सचिव के माध्यम से सरपंच को भेजा जाएगा। सरपंच सात दिनों के अंदर जांच पड़ताल के बाद वंशावली निर्गत करेंगे। इसके अलावा मानदेय भुगतान हेतु अनुपस्थिति विवरणी और संबंधित कर्मी की खाता संख्या देने को कहा। नोटिस तामिला के संबंध में  बीपीआरओ ने कहा कि पूर्व से व्यवस्था है कि नोटिस को थाना अथवा स्थानीय चौकीदार से कार्य लिया जा सकता है। बैठक में इसके अतिरिक्त कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरपंच मुकेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, विष्णु देव हरिजन, राजेश राय, मो अंसार, नारायण मंडल, भवानी मिश्रा, जूली देवी, अनुपम कुमारी सहित कई सरपंच और ग्राम कचहरी सचिव उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now