हल्की बारिश से फुंसियां बाजार का चौमुहाना रास्ता हुआ टापू में तब्दील

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

सावन का तीसरा सोमवार आने को हैऔर सावन जैसे पवित्र और पावन महीने में चलने वाले कांवरियों सहित दो पहिए वाहन के साथ बाबा के दरबार जाने वाले बोल बम के लिए भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के पुंसिया बाजार.इंग्लिश मोड जाने के रास्ते के मुहाने के पास बने सड़क पर मौत का कुआं पाटने का काम आज तक जिला प्रशासन नहीं करवा पायी है। यह चौमुहाना सड़क मार्ग इसलिए भी ज्यादा खतरनाक बन चुका है,क्योंकि भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग होकर छोटी बड़ी गाड़ियों का काफिला तो चलता ही चलता है,धोरैया और इंग्लिश मोड होकर भी कई बड़ी,छोटी गाड़ियां इस मार्ग से अत्यधिक संख्या में चलती है।

वहीं दूसरी तरफ यह सड़क मार्ग इसलिए भी सावन के महीने में अधिक सक्रिय हो जाता है,क्योंकि इसी रास्ते जैष्ठगोरनाथ महादेव मंदिर पड़ता है,जो न सिर्फ बांका जिला का पौराणिक धरोहर है,अपितु इस मंदिर में श्रद्धा और भक्ति से पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं भी पूरी होती है। इसी मान्यताओं के कारण सावन के इस पवित्र महीने भागलपुर सहित अजगैवीनाथ सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर डाक बम यहां भगवान भोलेनाथ कि आपरूपी शिवलिंग पर जल अर्पण करने के लिए पैदल आते हैं। इसके अलावे सालों भर प्रत्येक सोमवार को जेठौर नाथ महादेव मंदिर में भक्तजनों की भीड़ देखने को मिलती है।

फिर भी इस सावन महीने में इस रास्ते के मुहाने पर गड्ढेनुमा खाई जो दिन प्रतिदिन अत्यधिक खतरनाक बनती जा रही है,को जिला प्रशासन क्यों अनदेखी कर रही है? क्या जिला प्रशासन इस तस्वीर से अनभिज्ञ है या फिर संबंधित अधिकारियों द्वारा इसे उपेक्षित किया जा रहा है? यह एक अबूझ पहेली बन गई है।हाल फिलहाल के दिनों में फुंसियां बाजार वासियो के बीच यह मुद्दा भी एक खास चर्चा का विषय बना हुआ है। बांका जिला के कर्तव्यनिष्ठ,युवा और तेजतर्रार जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के कार्यकाल में इस तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाती है, इस बात से सभी जानकार हैं, फिर भी इस प्रकार के जानलेवा गड्ढे पर अभी तक प्रशासन की दृष्टि नहीं पड़ी है यह एक सोचनीय बात है।

इस विषय पर पुंसिया बाजार वासियो के बीच एक चर्चा,कहीं ना कहीं, कभी ना कभी, किसी न किसी समय में जरूर हो जाया करती है। फिलवक्त कईएक दफा संबंधित सड़क की खबर से एन एन एम न्यूज़ जिला प्रशासन सहित संबंधित अधिकारियों तक इस बात को पहुंचाने के लिए सतत प्रयत्नशील है,ताकि जल्द से जल्द किसी अप्रिय घटना या फिर बड़ी दुर्घटना घटित होने से पहले अगर जिला प्रशासन द्वारा इस सड़क मार्ग को दुरुस्त करवा दिया जाए,तो आने वाले समय में लोगों के बीच,”जी का जंजाल”बन चुका यह सड़क मार्ग फिर से यातायात के लिए राहगीरों को सुखद और सहज बनकर सुगमता का एहसास दिलाएगा और लोगों के दिलों और जुबान से बांका जिला प्रशासन के लिए दिल से शुक्रिया अदा की जाएगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now