रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग और खैेरा गांव के पीर बाबा स्थान के समीप सोमवार की शाम करीब 5:00 के आसपास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत आर्यन कुमार नामक कर्मी को गोली मार दी और उनके थैली में रखे ₹90000 के करीब कैश लेकर मुख्य सड़क मार्ग होकर भाग निकले ।गोली आर्यन कुमार के दाहिने हाथ में लगी है।
जख्मी आर्यन कुमार मूल रूप से बेगूसराय जिले के मुसहराचक के रहने वाले बताए जा रहे हैं और इनके पिता का नाम मनोज सिंह है। वर्तमान समय में जख्मी आर्यन कुमार अमरपुर स्थित आरोहण फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे और सोमवार को वह रजौन प्रखंड के झीटका लकड़ा गांव में ग्रुप से वसूली कर वापस लौट रहे थे,इसी दौरान खैरा गांव स्थित पीर बाबा के स्थान पर पहुंचते ही पहले से घात लगाए एक अपाचे बाइक पर सवार दो व्यक्ति ने उन्हें हाथ देकर रोका और ग्रुप बनाने की बात की जानकारी उनसे मांगी।
इस बात पर उन्होंने उनसे ब्रांच जाने की बात कहा लेकिन तुरंत बाद ही पीछे से एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग वहां पहुंच गए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस पर उक्त जख्मी फाइनेंस कर्मी ने इसका विरोध किया तो पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों में से एक बंदे ने उन पर गोली चला दी, गोली लगते ही वह अपने बाइक से गिर पड़ा इसके बाद लुटेरों ने उनके थैली में रखा करीब 90000 रुपए नगद राशि छीनकर भाग निकले।
इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही रजौन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जख्मी आर्यन को रजौन सदर अस्पताल लेकर पहुंचा जहां ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार देने के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
इधर इस घटनाके उपरांत रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तफसीस में जुट गए और कई ठिकानों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दिया है। फिलवक्त सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है वह यह है कि फाइनेंस कंपनी के इस कर्मी ने लूट कांड में शामिल एक अपराधी की पहचान भी कर ली है और वह खैरा गांव का ही रहने वाला बतलाया जा रहा है। इधर पुलिस लगातार अपराधियों की धर पकड़ में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।