वर्दी ने वर्दी पर लगाया आरोप,बाराहाट थाना अध्यक्ष ने रजौन एसआइ से की अभद्रता

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

रजौन थाने में पदस्थापित एस आइ ऋषिराज सिंह ने बाराहाट थानाअध्यक्ष पर थाना क्षेत्र में आकर ड्यूटी के दौरान अभद्र व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना लिखित रूप से पुलिस अधीक्षक बांका डॉक्टर सत्य प्रकाश को दिया है। लिखित आवेदन में पीडित एसआइ ने बतलाया है कि 11 अगस्त को तकरीबन 4:00 बजे 112 डायल गश्ती वाहन के साथ विधि व्यवस्था संधारण के लिए मुझे भेजा गया था जिस पर मैं मौजूद था उसमें गृहरक्षक मिथिलेश कुमार झा, सनी कुमार और 112 के चालक विकास कुमार सिंह भी मौजूद थे।

इस दौरान पुंसिया रेलवे क्रॉसिंग के पूरब दो पक्षों में झगड़े की सूचना प्राप्त हुई।जिस सूचना के आधार पर में घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करवाया।इसके फौरन बाद रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने फोन पर पुंसिया जेठोर सड़क मार्ग पर सभी वाहनों को साइड करने का निर्देश दिया।निर्देश का पालन करते हुए करीब 7:00 बजे पुंसिया चौक पर पहुंचा तो वहां पहले से ही बाराहाट थाना अध्यक्ष वाहन के साथ मौजूद थे उन्होंने सर्वप्रथम इशारे से मुझे अपने पास बुलाया और कहा कि तुम रुपए लेकर बड़ी गाड़ियों को क्यों छोड़ रहे हो?जिस पर मैंने असहमति जताते हुए उनसे सीनियर पदाधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार न करने की बात कही!

इतने पर बाराहाट थाना अध्यक्ष दीपक पासवान आग बबूला हो गए और गाली गलौज देते हुए मेरे साथ धक्का मुक्की करने लगे!घटना उपरांत मैंने इसकी सूचना अपने थाना अध्यक्ष को मोबाइल के माध्यम से दिया।इस घटना के बाद मैं काफी डरा सहमा हुआ हूं।पूरे मामले में बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश ने कहा कि पीडित एस आइ का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच एसडीपीओ बौंसी को सौंप दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही होगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now