सुबह हुई दुर्घटना में जख्मी की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

आज दिनांक 14 अगस्त 2024 रोग बुधवार को सुबह तकरीबन 9:30 बजे के आसपास बाराहाट की तरफ जा रहे एक बाइक सवार को विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन ने जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच15एजी4200 है ने जोरदार टक्कर मार दी।

दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन देवघर से निकाली गई है और इसके ओनर का नाम नीतेश कुमार के रूप में जानकारी मिल रही है। जोरदार टक्कर में बाइक सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया

वहां उपस्थित डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया, जहां अपराह्न बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई! मृतक की पहचान गुड्डू यादब उम्र लगभग 40 वर्ष पिता शंभू यादव घर मोरामा थाना रजौन के रूप में हुई है।फिलवक्त मिली जानकारी के अनुसार उनका पूरा परिवार बांका में अस्थाई रूप से रह रहा था।

जहां वह सप्ताह में एकाद बार आया करते थे! वर्तमान में वह झारखंड में किसी नेटवर्क टावर के कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थे। इस बीच बाराहाट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त पिकअप और मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है। बताते चलें कि मृतक गुड्डू कुमार यादव अपने पीछे पिता शंभू याद़व, माता, पत्नी नूतन देवी, एक पुत्र 15 वर्षीय अमन कुमार और 13 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी को छोड़ गए हैं। इस असामयिक दुखद घटना की खबर सुनकर उनके गांव के लोग स्तब्ध हैं। वही उनके परिवार के बीच इस मौत की खबर से कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now