बाराहाट पुलिस ने बभनगामा विद्यालय से चोरी गए कंप्यूटर को किया बरामद

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

बांका जिला अंतर्गत बाराहाट थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय बभनगामा से चोरों द्वारा विद्यालय के स्मार्ट क्लास से दर्जनों कंप्यूटर सेट की चोरी बीती रात कर ली गई थी, जिसको लेकर विद्यालय प्रधान आनंदी यादव द्वारा एक लिखित आवेदन बाराहाट थाने में दी गई,

जिसमें चोरी गए सारे सामानों का व्योरा बताया गया।मामला संज्ञान में आते ही बाराहाट एसएचओ दीपक पासवान ने त्वरित कार्यवाही शुरू करते हुए इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी सहित टेक्निकल सेल टीम को दी।वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलते ही बारहट थाना अध्यक्ष ने अपने नेतृत्व में एक टीम गठन कर एफएसएल टीम व टेक्निकल टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।विभिन्न संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया।

बढ़ते पुलिस की दबिश को देखकर चोरों ने सभी चुराए गए सामान को विद्यालय से कुछ ही दूरी पर फेंक दिया। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस उक्त स्थान पर पहुंचकर सारे सामानों को बरामद कर लिया।बरामद सामानों में 12 मॉनिटर, 19 कीबोर्ड, 19 माउस, 4 यूपीएस शामिल है।इस प्रकार अगर देखा जाए तो बांका जिला के अंदर कई विद्यालयों में स्मार्ट क्लास के अंदर कंप्यूटर चोरी गई है, लेकिन इस प्रकार की घटना का उद्वेदन 12 घंटे के अंदर कर लेना व सारे सामानों को बरामद कर लेना अपने आप में एक उपलब्धि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now