रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
देर संध्या तीन युवकों द्वारा ई रिक्शा चालक को पुंसिया चौक तक कम भाड़े पर ले चलने की बहसबाजी के दौरान एक युवक द्वारा चालक के कनपटी पर पिस्टल सटा देने की घटना से थोड़ी देर के लिए रजौन बाजार में अफरा तफरी का माहौल मच गया। मौका मिलते ही ई रिक्शा चालक इस घटना के उपरांत किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला।
गनीमत रही कि इसी दौरान रात्रि गश्ती पर निकले पुलिस वाहन पर मौजूद पीटीसी अजय कुमार,सिपाही सनी कुमार,आनंद और विकास कुमार चौहान की नजर वहां जमा भीड़ पर पड़ी,गश्ती वाहन को देखते हैं कठौन मोड के पास इकट्ठी भीड़ तीतर बीतर होने लगी और एक युवक तेजी से भागने लगा।संदेह के आधार पर खदेर कर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उसके कमर के पास हाफ पैंट में खोसा हुआ एक मैगजीन लगा पिस्टल जप्त किया,जिसमें एक जिंदा कारतूस भी लोड था।
गिरफ्तार युवक की पहचान रजौन थाना परिसर के पीछे स्थित किफायतपुर गांव निवासी अनिल मंडल का पुत्र हंसराज उर्फ नेपाली मंडल के रूप में हुई है। उक्त युवक के विषय में जानकारी मिली की छोटी-छोटी बातों पर यह अपनी शरूख और खौफ दिखाने के लिए अवैध हथियार लहराते का शौक रखता है। बीते गुरुवार को भी रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस चालक के साथ प्रखंड मोड़ पर हुई मामूली विवाद को लेकर यह युवक सीएचसी परिसर में पहुंच गया था और हथियार लहराते हुए चालक सहित कर्मियों को डराने लगा।
इस वारदात की पूरी तस्वीर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में मिली तस्वीरों में इस लड़के की वारदात की भी पुष्टि की गई है। रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए शनिवार को बांका जेल भेज दिया गया है।