CRIME NEWS. प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

CRIME NEWS. मदद से बांका के मध् निषेध विभाग ने रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के वार्ड नंबर 3 में छापा मार कर 106.5 लीटर कूल 1065 बोतल कफ सिरप बरामद किया है!

इस प्रकार के प्रतिबंधित कफ सिरप का खुले बाजारों में ऊंचे कीमत पर कारोबार कर अधिक मुनाफा कमाने का खेल कई दिनों से अनवरत जारी था।उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में मोहम्मद अफजल अली नशीली व प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार कर रहा है और कई युवाओं की जिंदगी को तबाह कर रहा है।

इसी सूचना के आधार पर मध् निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार और रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की संयुक्त नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने शनिवार को रजौन थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव के वार्ड संख्या 3 में छापेमारी कर कारोबारी अफजल अली को भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ मौके से गिरफ्तार कर लिया।मध् निषेध विभाग के सहायक अवर निरीक्षक ने रजौन थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करा दी है।

गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के क्रम में उसने अपना कारोबार का जाल अमरपुर से जुडा होना बतलाया।वही बताते चलें कि रजौन बाजार के विभिन्न मेडिकल दुकानों से भी इस तरह की नशीली व प्रतिबंधित कफ सिरप व दवाइयों का धड़ल्ले से खरीद बिक्री किया जा रहा है। नशीली व प्रतिबंधित कफ सिरप व दवाइयों के इस कारोबार ने कई अच्छे भले घर परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा रखा है।

आज की युवा पीढियों की जिंदगी को इसकी लत लगाकर उसके भविष्य को अंधकारमय और चँद रूपयों की चाहत में ये कारोबारी लोग इन युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेल रहा है। ऐसी दवा व्यवसाईयों को चिन्हित करते हुए उन पर कठोर व दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उनके लाइसेंस को स्थाई रूप से रद्द कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now