रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
प्रखंड अंतर्गत बरौनी गांव स्थित 84 मौजा राजदाड़ नहर का गार्डवाल कुछ दिनों पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसकी मरम्मती को लेकर समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पंचायत के सैंकड़ों किसानों ने अंचलाधिकारी से मिलकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सहित गार्ड वाल मरम्मती की गुहार लगाई थी लेकिन कुछ दिन इंतजार करने के बाद प्रशासन के उदासीन रवैये से चिंतित होकर तिलकपुर , राजावर , नवादा-खरौनी , ढायहरना- महगामा , आमहारा-हरचंडी पंचायत के जनप्रतिनिधि , समाजसेवी एवम किसानों ने और विशेष रूप से किसान की समस्याओं को लेकर बनी समिति के अध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव के पहल पर सभी के सहयोग से गार्ड वाल की मरम्मती कराई।समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि पिछली बार भी पूर्व विधायक मनीष कुमार द्वारा इसी बांध पर विभाग से तत्काल मरम्मती कार्य करवाया था।
पूर्व में भी कई बार डंडा बाजार के असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने के प्रयास से जुटे थे लेकिन मनीष कुमार ने उनलोगों के हर प्रयास को विफल किया और उनपर केस भी करवाया था।पूर्व विधायक मनीष कुमार ने बताया कि जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी से मेरी बात हुई है मंत्री जी ने कहा है कि वृहद योजना क्रियान्वयन हेतु डीपीआर बन गया है जल्द ही टेंडर होगा।
इस कार्य में मुख्य रूप से समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह , जिलापरिषद सदस्य सुमन पासवान , पूर्व पंचायत समिति सदस्य मुखिया नौसाद आलम , मुखिया श्रवण मंडल , मुखिया प्रतिनिधि दयाशंकर सिंह , मुखिया अरुण सिंह , पूर्व मुखिया मोहम्मद कलीम, सचिता सिंह आदि उपस्थित रहे।