रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
विद्युत आपूर्ति प्रशाखा रजौन के जेई राजेश रविदास ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में बिजली चोरी रोकने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया।
यह छापेमारी अभियान सिकानपुर और लीलातरी गांव में की गई।रजौन विद्युत जेई राजेश रविदास ने तीन लोगों के विरुद्ध रजौन थाने में बिजली चोरी की प्राथमिकी की दर्ज कराई है।
जेई ने बतलाया कि गुप्त सूचना के आधार पर रजौन थाना क्षेत्र के शिकानपुर ग्राम के दो घरों में से पहले केदार सिंह को 9714 रुपए का जुर्माना लगाया गया और दूसरे अरविंद राम को स्मार्ट मीटर रिचार्ज खत्म होने पर बाईपास विद्युत चोरी के लिए 21993 रुपए का जुर्माना लगाया गया तो लीलातरी गांव के प्रहलाद कुमार को सीधे एलटी लाइन से चोरी करने के जुर्म में 94998 रुपए का जुर्माना लगाया गया। इस छापेमारी अभियान में रजौन जेई राजेश रविदास के साथ मानव बल उदयकांत पंजा, धनंजय कुमार,आशीष कुमार तथा बुद्धिनाथ यादव शामिल थे।