भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग के रजौन में हादसे को न्योता देता छतिग्रस्त विद्युत पोल हो सकता है बड़ी दुर्घटना!

विद्युत विभाग की घोर लापरवाही की वजह से कभी भी रजौन मां वृंदा इंडियन ऑयल पेट्रोल टंकी के पास क्षतिग्रस्त विद्युत पोल हादसे की जद में कई लोगो और गाड़ियों को ले सकता है !ज्ञात हो कि रजौन पेट्रोल पंप भागलपुर हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग से सटे 11,000 संचारित विद्युत तार को झेल रहा विद्युत पोल कई दिनों से क्षतिग्रस्त है जो कभी भी मुख्य सड़क मार्ग की तरफ टूट कर गिर सकता है ऐसी स्थिति में अति व्यस्त इस सड़क मार्ग पर एक बड़े अनहोनी का होना लगभग तय माना जा रहा है, ऐसी स्थिति में विद्युत विभाग के कर्मियों की लापरवाही और शिथिलता अशोभनीय है,मालूम हो कि भागलपुर हंसडीहा सड़कमार्ग से रविवार और सोमवार के दिन डाक बम और पैदल कांवरियों का जत्था लाखों की संख्या में इसी भागलपुर हंसडीहा सड़क मार्ग से होकर चलता है ऐसी स्थिति में विद्युत प्रवाहित तार के पोल का क्षतिग्रस्त रहना अनुचित है ! आसपास के दुकानदारों का कहना है की हल्की हवा की तेजी और भारी वाहनों के गुजरने पर कभी भी यह विद्युत पोल झटके से टूट कर गिर सकता है, हम लोगों को भी हमेशा मन में डर बना रहता है!

क्या कहते हैं विद्युत कनिय अभियंताकनिय विद्युत अभियंता रजौन राजीव रंजन ने कहा जल्द ही विभागीय टीम क्षतिग्रस्त बिजली पोल का मुआयना कर उसे बदलने पर विचार करेगी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now