रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
बताते चलें की विगत चार अक्टूबर को सदर थाना बांका पुलिस टीम पर बालू माफियाओं द्वारा जप्त किए गए चार अवेध बालू लधे ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए ईट,पत्थर,लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया थाऔर सरकारी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया था।
इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।बांका पुलिस कप्तान डॉक्टर सत्य प्रकाश ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं और पुलिस बल पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए बांका एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में क्यूआरटी और डीआईयू टीम का गठन किया।
एसडीपीओ विपिन बिहारी बांका के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, इंस्पेक्टर संदीप कुमार, एसआई पवन कुमार, रामबाबू यादव,निर्मल झा, नईमुद्दीन मियां,नाज़नीन रफी,डीआईयू की टीम विजय कुमार,प्रशांत कुमार और साथ में भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल ने लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी अभियान चलाया। इसी क्रम में भतकुंडी राजकीय बुनियादी विद्यालय के छत पर अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान अखिलेश सिंह के रूप में की गई।
बताया जाता है कि उक्त गिरफ्तार अपराधी पुलिस हमले में शामिल था। गहन पूछताछ के उपरांत गिरफ्तार अपराधी अखिलेश सिंह ने एक दर्जन से अधिक पुलिस पर हमले मामले में नामजद आरोपियों का नाम बतलाया है। गिरफ्तार अपराधी अखिलेश सिंह का पूर्व में भी मारपीट मामले में थाने में केस दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर छापेमारी टीम ने अपना अभियान और भी तेज कर दिया है।