रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
शनिवार को बांका जिले के धोरैया पुलिस की बर्बरता को लेकर आईओ संगीता कुमारी पर अनीशा खातून को छत से नीचे फेंकने का समाचार तेजी से विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से दिखाया जा रहा था, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला से डीएसपी विपिन बिहारी ने उक्त स्थल पर पहुंचकर बारीकी से अनुसंधान कर इस घटना और उक्त महिला द्वारा लगाए गए आईओ संगीता कुमारी पर आरोप को बेबुनियाद एवं झूठा बतलाया!
आईए जानते हैं मामले की पूरी कहानी———-
धोरैया के रंणगांव में एक महिला द्वारा धोरैया पुलिस पर लगाए गए संगीन आरोप को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंच कर और अनुसंधान के पश्चात बेबुनियाद पाया यह घटना 15/9/23 रोज शुक्रवार को 8:00 बजे की बताई जा रही है ,धोरैया थाने में केस संख्या 215 /23 जो आईटी एक्ट 67 बी और पोक्सो जैसे संगीन मामले को लेकर दर्ज हुआ था!
यह प्राथमिकी रोहिण फातिमा नामक एक लड़की का नग्न फोटो वायरल करने और उसके परिवार को डराने धमकाने जैसे संगीत धाराओं को लेकर दर्ज हुआ था! जिसमें केश पर्यवेक्षण के उपरांत सत्यता पाते हुए चार लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था, उसी के दौरान अनुसंधानकर्ता द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आईओ संगीता कुमारी और पुलिस बल के साथ अभियुक्त के घर पर दबीश दी गई और गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया !
इसी दौरान अमीशा खातून नामक महिला जो इस केस की अभियुक्त थी, वह अपने घर से भगाने के क्रम में पड़ोसी के घर चली गई और वहां सीढी से चढ़ने के क्रम में नीचे गिर गई और उसके वजह से उसके सिर में गंभीर चोटें आयी, इसकी पुष्टि स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर डीएसपी विपिन बिहारी ने किया, तदोपरांत प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई ,उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी पूछताछ की , जिसमें पड़ोसी के घर भागने के क्रम में अभियुक्त गिरी थी की पुष्टि की गई उनके मकान मालिक और प्रत्यक्षदर्शी जो वहां मौजूद थे
जिसमें मोहम्मद मंजूर और उसकी बेटी ने स्पष्ट तौर पर बताया कि अमीषा खातून भागने के क्रम में उनके घर पर आ गई और छत पर सीढी के द्वारा ऊपर भागने लगी साइड दीवाल नहीं होने की वजह से वह लड़खड़ाकर नीचे गिर गई ,जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें आई! इसीलिए अभियुक्त ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर संगीन आरोप लगाए कि उसे छत से धकेल दिया गया!
यह बात सरासर गलत है हकीकत यह है कि वह खुद ही पुलिस के भय भागने के क्रम में गिर गई थी!